---विज्ञापन---

ऑटो

Suzuki के नए Access स्कूटर में क्या खास? खरीदने से पहले जानें फीचर्स और कीमत

सुजुकी मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर Suzuki Access को अपडेट करके बाजार में उतार दिया है। सुजुकी का यह एक्सेस अपने सेगमेंट में का सबसे दमदार स्कूटर है। अब इसमें नए फीचर्स को शामिल किया है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 17, 2025 12:24

New Suzuki Access: TVS Jupiter 125 और Honda Activa 125 को कड़ी टक्कर के लिए सुजुकी मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर Suzuki Access को अपडेट करके बाजार में उतार दिया है। सुजुकी का यह एक्सेस अपने सेगमेंट में का सबसे दमदार स्कूटर है। अब इसमें नए फीचर्स को शामिल किया है। कंपनी ने नए Access में TFT डिस्प्ले के साथ नये कलर को शामिल किया है। अगर आप भी इस दमदार स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इस स्कूटर की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में जानकारी दे हैं।

---विज्ञापन---

स्कूटर में अब मिलेगा नया TFT डिस्प्ले

सुजुकी ने नए एक्सेस में राइड कनेक्ट के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2 इंच का कलर थिन-फिल्म ट्रांजिस्टर (TFT) डिस्प्ले दिया गया है, जो राइडर को क्लीन और बेहतर लेआउट दिखाता है । इसमें राइडर को आवश्यक जानकारी प्रदान करता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। यह एक ऐसा  डिस्प्ले  है जिसमें दिन हो या रात, हर स्थिति में जानकारी आसानी से दिखती है। इस डिस्प्ले में स्पीड, फ्यूल, और नेविगेशन के बारे में जानकारी मिलती  है।

---विज्ञापन---

इंजन और पावर

अपडेटेड Suzuki Access Ride Connect TFT Edition में 124cc  का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.42 पीएस की पावर और 10.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन अब OBD2B के अनुरूप है। यह एक भरोसेमंद इंजन है जो कई सालों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। यह इंजन हर तरह से मौसम में निराश होने का मौका नहीं देता ।

नये Suzuki Access Ride Connect TFT Edition में नए कलर स्कीम में उतारा है। इस स्कूटर में नया पर्ल मैट एक्वा सिल्वर में लाया गया है और इसे मैट फिनिश दिया गया है, जिससे यह काफी प्रीमियम नजर आता  है। इसके अलावा, यह पुराने रंग जैसे मैट ब्लैक, स्टेलर ब्लू, ग्रेस व्हाइट और आइस ग्रीन में भी ऑफर किया जाएगा।

यह स्कूटर पहले की तरह तेज रफ्तार, अच्छा माइलेज, और आरामदायक राइडिंग अनुभव देने के लिए बनाया गया है। इसमें इसमें सुजुकी की विश्वसनीयता और प्रैक्टिकल फीचर्स बरकरार हैं, जो इसे शहर की सड़कों के लिए बेहतरीन बनाते हैं। कीमत की बात करें तो Suzuki Access Ride Connect TFT Edition की कीमत 1,01,900 रुपये है यह स्कूटर पूरे भारत में सुजुकी मोटरसाइकिल के डीलरशिप पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: भारत में बंद हुआ Honda Amaze का ये वेरिएंट, मिलते थे कई जबरदस्त फीचर्स

 

First published on: May 17, 2025 12:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें