Suzuki Burgman Street 125: पेट्रोल टू व्हीलर में 125 सीसी के स्कूटर काफी डिमांड में रहते हैं। हाई माइलेज यह स्कूटर किफायती दाम में आते हैं। बाजार में ऐसा ही एक डैशिंग स्कूटर है सुजुकी का Burgman Street 125. इस हाई एंड स्कूटर में 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
एप्रन-माउंटेड हेडलाइट
स्कूटर में एप्रन-माउंटेड हेडलाइट दी गई है, जो इसके लुक्स को बढ़ाती है। यह स्कूटर सड़क पर 8.58 bhp की हाई पावर देता है। स्कूटर में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम लगा हुआ है, जो सड़क पर चलते हुए राइडर को एडिशन सेफ्टी का अहसास प्रदान करता है। सेंसर से चलने वाले इस सिस्टम से दोनों टायरों को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
Suzuki Burgman Street 125
हाई परफॉमेंस इंजन
Burgman Street 125 में 124 cc का हाई परफॉमेंस इंजन मिलता है। यह इंजन 780 mm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में स्टाइलिश अलॉय व्हील दिए गए हैं। स्कूटर का फ्रंट लुक बेहद अट्रैक्टिव दिया गया है। बाजार में Aprilia SXR 125 और Yamaha Fascino 125 इसके टक्कर के स्कूटर हैं। यह हाई स्पीड स्कूटर है।
आरामदायक सिंगल सीट डिजाइन
स्कूटर में वाइड-फुटबोर्ड और आरामदायक सिंगल सीट दी गई है। सीट को थोड़ा चौड़ा और आरामदायक डिजाइन किया गया है। Suzuki Burgman Street 125 में शानदार 13 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें तीन अलग-अलग वेरिएंट आते हैं। स्कूटर के अगले पहिए पर डिस्क ब्रेक और पिछले टायर पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
स्पीडोमीटर और हैंडलबार
यह जबरदस्त स्कूटर शुरुआती कीमत 95802 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। स्कूटर के एग्जॉस्ट पर हीटशील्ड की सुरक्षा मिलती है। स्कूटर का कुल वजन 110 kg का वजन है। इसमें स्पीडोमीटर, हैंडलबार, एप्रन-इंटीग्रेटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसके टक्कर की Yamaha Fascino 125 की बात करें तो यह 6 वेरिएंट में आता है। इसमें 14 कलर ऑप्शन हैं। Fascino 125 शुरुआती कीमत 81975 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें 125cc BS6 इंजन है।