Suzuki Access 125: सुजुकी अपने स्कूटर में स्टाइलिश लुक, डैशिंग कलर और कम दाम के लिए जाना जाता है। इसी को देखते हुए सुजुकी ने अपने Access 125 स्कूटर की बिक्री में एक रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने अब तक अपने इस स्कूटर के 50 लाख से अधिक यूनिट्स सेल कर दिए हैं।
यह हाई परफॉमेंस स्कूटर है
जानकारी के अनुसार यह स्कूटर इंडिया में साल 2007 में पहली बार लॉन्च किया गया था। जिसके बाद इसे बीते मार्च में अपडेट किया गया है। स्कूटर के लॉन्च से लेकर अब तक कुल 16 साल में बिक्री में यह मुकाम हासिल किया है। यह हाई परफॉमेंस स्कूटर है।
Suzuki Access 125 में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन
Suzuki Access 125 में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, बड़ा अंडरसीट स्टोरेज, एलईडी हेडलाइट दिए गए हैं। यह धांसू स्कूटर बाजार में शुरूआती कीमत 77,600 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों का ऑप्शन मिलता है।
अलॉय व्हील और हाई पावर स्कूटर
स्कूटर का अलॉय व्हील वर्जन 79,300 रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। वहीं, इसका टॉप वर्जन 87,200 रुपये एक्स शोरूम में आता है। Suzuki Access 125 में 124 cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह दमदार इंजन 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इनसे है मुकाबला
Suzuki Access 125 बाजार में Hero Maestro Edge 125, Honda Activa 125, TVS Jupiter 125 और Yamaha Fascino 125 से मुकाबला करता है। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट में क्रोम बेज़ल मिलता है।
ओवरस्पीडिंग अलर्ट और ट्रिप शेयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं
इसमें सेमी-डिजिटल सूचना पैनल में एक इको-असिस्ट इंडिकेटर है। Suzuki Access 125 में ब्लूटूथ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ओवरस्पीडिंग अलर्ट, ट्रिप शेयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।