सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) ने अपने लिए Jawa Perak मोटर साइकिल खरीदी है। इस मॉडल की कीमत 2.13 लाख है। कैलाश ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई मोटर साइकिल का वीडियो शेयर किया हैं जिसमें वो जावा के शोरूम जानते हुए और बाइक की राइड करते हुए नज़र आ रहे हैं।
इस मौके पर कैलाश ने कहा जावा ने हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखा है और इस नए जुड़ाव के साथ बाइकिंग के लिए मेरा जुनून पहले की तरह फिर से जागृत हो गया है। आपको बता दें कि जावा ने पहली बार इस बाइक को 1946 में पेश किया था। जावा पेराक एक बॉबर स्टाइल बाइक है। आइये जानते हैं जावा की इस बाइक में क्या कुछ खास और नया है।
इंजन और पावर
Jawa Perak में 334 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जोकि 30.22 bhp की पावर और 32.74 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन बेहद पावरफुल है। यह हर कंडीशन में बेहतर प्रदर्शन का भरोसा देता है।
डिज़ाइन और फीचर्स
Jawa Perak अपने डिजाइन से हर बार इम्प्रेस करती है, यह दिखने में क्लासिक नज़र आती है। यह बाइक मैट ब्लैक पेंट स्कीम और कॉन्ट्रास्टिंग ब्राउन सीट के साथ एक ही रंग में कलर में मिलेगी। खास बात ये है कि इसकी फ्लोटिंग सिंगल सीट इसे अपने सेगमेंट में सबसे अलग बनाती है
Jawa 350 का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द होगा लॉन्च
खबर आ रही है कि जल्द ही कंपनी Jawa 350 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर सकती है। लेकिन कंपनी की ओर से इस नए मॉडल को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्दी ही इसके कुछ और नए वेरिएंट आ सकते हैं।