EV Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हुए हम सबसे पहले यह पता करते हैं कि वह एक बार फुल चार्ज होने में कितने किलोमीटर चलता है। फिलहाल जब शहरों में चार्जिंग स्टेशनों की संख्या पर्याप्त नहीं है तो सिंगल चार्ज में हाई ड्राइविंग रेंज देने वाले स्कूलों को पसंद कर रहे हैं।
स्कूटर की टॉप स्पीड 105 kmph है
बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Simple One का एक स्कूटर ऐसा है जो 100 या 200 नहीं सिंगल चार्ज होने पर 300 KM की ड्राइविंग रेंज देता है। इतना ही नहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 105 kmph है। यह स्कूटर दो वेरिएंट One STD, और One Extra में बाजार में उपलब्ध हैं। कंपनी चार कलर ऑप्शन दे रही है।
दो वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध
महज 3413 रुपये महीना देकर भी आप इस स्कूटर को अपने घर ला सकते हैं। bikedekho वेबसाइट के मुताबिक 12000 डाउन पेमेंट पर तीन साल के लिए आपको प्रतिमाह यह भुगतान करना होगा। जिस पर करीब 9.7 फीसदी ब्याज लगेगा। डाउन पेमेंट में बदलाव पर यह फिगर बदल सकती है। बाजार में Simple One STD 1,10,222 लाख रुपये एक्स शोरुम और Simple One Extra 1,44,999 लाख रुपये एक्स शोरुम प्राइस पर उपलब्ध है।
स्कूटर के यह फीचर्स भी जानें
- बैटरी और क्षमता 4.8 kWh + 1.6 kWh
- मोटर पावर 8500 क्षमता रखती है
- डबल डिस्क ब्रेक है जो सुरक्षा प्रदान करती है
- ट्यूबलेस टायर रास्ते में रुकना नहीं पड़ेगा
- सभी LED लाइटें और सीट के नीचे 30-litre की स्टोरेज क्षमता
- 7kW की क्षमता वाला बैटरी पैक जो 72Nm की टॉर्क जेनरेट करता है।