सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार, भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में ऑटोमोबाइल के एक्सपोर्ट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। देश से कुल 53 लाख वाहनों को एक्सपोर्ट किया गया है । जो पिछले साल के मुकाबले 19% ज्यादा है। कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी और हुंडई की गाड़ियों की खूब डिमांड बढ़ी है, वहीं टू–व्हीलर सेगमेंट में बजाज ऑटो, टीवीएस और होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स जैसी कंपनियां बिक्री भी आगे रहीं। जबरदस्त एक्सपोर्ट, भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर की बढ़ती क्षमता को दर्शाता है। ग्लोबल मार्केट में भारत में बनी गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ने से यह रेकॉर्ड बना है। सियाम के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का कुल वाहन निर्यात 53,63,089 यूनिट्स रहा। पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 45,00,494 यूनिट्स था।
सियाम के मुताबिक टू-व्हीलर वाहनों का एक्सपोर्ट बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष में इसमें 21% की वार्षिक बढ़ोतरी हुई और 41,98,403 यूनिट्स का निर्यात हुआ। वित्त वर्ष 2023-24 में यह आंकड़ा 34,58,416 यूनिट्स था, यानी लगभग 7.4 लाख ज्यादा टू-व्हीलर बीते 12 महीनों में एक्सपोर्ट हुए। थ्री व्हीलर वाहनों के निर्यात में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में वित्त वर्ष 2024-25 में 2% की हुई है और इस दौरान 3,10,000 यूनिट्स का निर्यात हुआ। कमर्शियल वाहनों का निर्यात भी बढ़ा है। 2024-25 में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और 80,986 यूनिट्स का निर्यात हुआ।
मारुति और हुंडई की बढ़ी
पैसेंजर वाहन सेगमेंट में वित्त वर्ष 2024-25 में इनके कुल 7,70,364 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया। वित्त वर्ष 2023-24 में यह आंकड़ा 6,72,105 यूनिट्स था, सियाम के मुताबिक यह अब तक का सबसे शानदार एनुअल परफॉर्मेंस है। मारुति सुजुकी ने जापान को अपनी जिम्नी एसयूवी का निर्यात शुरू कर दिया है। मारुति सुजुकी अपनी फ्रॉन्क्स एसयूवी को गुजरात के प्लांट से जापान भेजती है।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भी बीते वित्त वर्ष में एक्सपोर्ट के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में 1,58,686 वाहनों का एक्सपोर्ट किया। हुंडई के लिए सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, मैक्सिको, चिली और पेरू सबसे बड़े बाजार हैं। हुंडई अब तक आई10 की 1.5 मिलियन यूनिट्स और Verna की 5,00,000 यूनिट्स को एक्सपोर्ट कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: अब फ्री में होगी कार के AC की सर्विस! इस कंपनी ने शुरू किया सर्विस कैंप, ऐसे उठा सकते हैं फायदा