---विज्ञापन---

फ्री सर्विस खत्म होने के बाद वाहन चालक भूलकर भी ये गलती न करें, पड़ेगा पछताना

Scooter Service Tips: फ्री सर्विस खत्म होने के बाद लोग लोकल/अनाड़ी मैकेनिक के पास चले जाते हैं। जिसके चलते आगे चलकर स्कूटर को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए सिर्फ ऑथोराइज सर्विस सेन्टर पर ही जाएं और सर्विस कराएं

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 12, 2024 10:55
Share :

Scooter Maintenance Tips: जब आप एक नया स्कूटर खरीदते हैं उसके साथ आपको 3 फ्री सर्विस दी जाती हैं जिन्हें कुछ किलोमीटर और तय समय के हिसाब से करवानी पड़ती हैं। वैसे तो ये सिर्फ नाम की ही फ्री सर्विस होती हैं क्योंकि इसमें लेबर चार्ज को छोड़कर बाकी सभी चार्ज लगते हैं। ऑथोराइज सर्विस सेन्टर पर कुशल मैकेनिक होते हैं इसलिए लोकल जगह से गाड़ी की सर्विस करवाने की सलाह नहीं दी जाती।

फ्री सर्विस तक तो लोग सर्विस सेंटर जाते हैं लेकिन जैसे ही यह सर्विस खत्म हो जाती है, तो लोग कुछ ऐसी गलतियां कर करने लगते हैं जिसके बाद स्कूटर  को काफी नुकसान होने लगता है। पैसे के साथ समय की भी बर्बादी होती है। ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं कि फ्री सर्विस खत्म होने के बाद किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है…

---विज्ञापन---

लोकल मैकेनिक को कहें ना

---विज्ञापन---

फ्री सर्विस खत्म होने के बाद लोग थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में लोकल/अनाड़ी मैकेनिक के पास चले जाते हैं। अक्सर देखने में आता है कि ऐसे मैकेनिक के पास पर्याप्त जानकारी और सुविधाएं नहीं होती जिसके चलते वो कई बार लोकल पार्ट्स बाइक में लगा देते हैं, जिसकी वजह से आगे चलकर स्कूटर को काफी नुक्सान उठाना भी पड़ सकता है।

अक्सर देखने में आता है कि कई बार लोकल मैकेनिक जुगाड़ करके भी स्कूटर को ठीक करने की कोशिश करते हैं जिसके बाद स्कूटर को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए सिर्फ ऑथोराइज सर्विस सेन्टर पर ही जायें और स्कूटर की सर्विस कराएं … भले ही ये सर्विस आपको थोड़ी सी महंगी जरूर पड़ सकती है पर आगे चलकर आपको नुकसान नहीं होगा।

रेगुलर सर्विस है जरूरी

फ्री सर्विस होने बाद सर्विस सेंटर वाले आपको एक्सटेंडेड सर्विस भी ऑफर करते हैं.. आप चाहें तो इसे ले सकते हैं या फिर रेगुलर Paid सर्विस भी करवा सकते हैं। नेक्स्ट सर्विस कितने किलोमीटर के बाद होगी इस बारे में आप सर्विस टीम से बात कर सकते हैं वो आपको पूरा गाइड कर देंगे। लेकिन ध्यान रहे… एक भी सर्विस मिस नहीं होनी चाहिए।

समय पर पार्ट्स बदलें

स्कूटर  में कुछ पार्ट्स ऐसे भी होते है जो सर्विस के टाइम ही बदल दिए जाते हैं… जबकि कई पार्ट्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें किलोमीटर के हिसाब से बदलना पड़ता है। अगर आप ये काम समय रहते करवा लेते हैं तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।

इन बातों का भी रखें ध्यान

अगर आप रोजाना 30 किलोमीटर से ज्यादा स्कूटर  चलाते हैं तो हर 1500 किलोमीटर के बाद इंजन oil जरूर चेक करवा लें.. कई बार समय से पहले ही Oil काला पड़ने लगता है या फिर यह कम होने लगता है। और अगर इस पर ध्यान नहीं दिया तो इंजन को काफी नुकसान भी हो सकता है। इसके अलावा ब्रेक शू, Oil फ़िल्टर, एयर फ़िल्टर और डिस्क ब्रेक Oil भी चेक करते रहें।

यह भी पढ़ें: Tata Motors की इस मजबूत कार को क्यों नहीं मिल रहे ग्राहक? आधी रह गई बिक्री

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Nov 12, 2024 10:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें