---विज्ञापन---

ऑटो

Rugged G1: दिखने में मोपेड जैसा, सड़क पर देता है स्कूटर की पावर, ले लिया तो सब पूछेंगे कहां से लाए ?

Rugged G1: इंडियन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की मार्केट लगातार बदल रही है। पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर, फिर इलेक्ट्रिक ई बाइक्स की यहां हाई डिमांड देखी गई। इसी को ध्यान में रखकर विभिन्न टू व्हीलर निर्माता कंपनी आए दिन कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करती है। जिसे लोगों की सहूलियत के अनुसार फीचर्स के साथ पेश किया […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: May 3, 2023 12:53
Rugged G1

Rugged G1: इंडियन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की मार्केट लगातार बदल रही है। पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर, फिर इलेक्ट्रिक ई बाइक्स की यहां हाई डिमांड देखी गई। इसी को ध्यान में रखकर विभिन्न टू व्हीलर निर्माता कंपनी आए दिन कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करती है। जिसे लोगों की सहूलियत के अनुसार फीचर्स के साथ पेश किया जाता है। इसी कड़ी में एक ईवी स्कूटर है Rugged G1.

एक बार फुल चार्ज होने में 160 km तक चलता है

Rugged G1 दिखने में मोपेड जैसा दिखता है। लेकिन इसके मोटे टायर, इसका हैंडल बार इसे अलग ही लुक्स देता है। फिर इसकी हाई कैपेसिटी सड़क पर हाई पावर जेनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात है इसकी हाई ड्राइविंग रेंज। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में लगभगर 160 km तक चलता है। जिससे यह स्टूडेंट, नौकरीपेशा या फिर घर में मार्केट जाने वाले बुजुर्गों या गृहिणियों के लिए काम का है।

---विज्ञापन---
Rugged G1

Rugged G1

सड़क पर 75 kmph की हाई स्पीड देता है

इस स्कूटर में हाई Capacity 1.9 kWh का बैटरी पैक दिया है। जो सड़क पर 75 kmph की हाई स्पीड देता है। जिससे यह सिटी और खराब रास्तों दोनों के लिए कामयाब है। इसमें 1500 W की BLDC Motor है। जिससे अधिक वजन या फिर ऊंचाई पर चढ़ते हुए इसे पावर मिलता है।

4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर करीब 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इंडियन में यह 78,498 हजार रुपये से लेकर 1,02,514 एक्स शोरूम कीमत पर मिलता है। Rugged G1 में 2 वेरिएंट Rugged G1 STD और टॉप वेरिएंट Rugged G1 Plus आता है। फिलहाल इसमें एक कलर ऑप्शन मिलता है।

---विज्ञापन---
First published on: May 03, 2023 12:53 PM

संबंधित खबरें