Royal Enfield Himalayan 450 adventure bike details in hindi: लोग पहाड़ों में बाइक पर घूमना जाना पसंद करते हैं। आपके इस शौक के लिए Royal Enfield की एक जबरदस्त adventure bike है Himalayan 450. लंबी दूरी के सफर के लिए इस बाइक में 17 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें कंपनी पहली बार लिक्विड कूल्ड इंजन दे रही है। इस इंजन को ठंडा रखने के लिए बाइक में कूलेंट का यूज किया जाता है। जिससे लॉन्ग रूट पर बाइक जल्दी से हीट नहीं होती है।
452 cc का हाई पावर इंजन
यह जानदार बाइक 4 वेरिएंट में आती है। Royal Enfield Himalayan 450 का बेस मॉडल 3.34 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप मॉडल 3.49,152 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। बाइक की सीट हाइट 825 mm की है, जिसे इसकी सीट बदलकर कम किया जा सकता है। इस हाई एंड बाइक में 452 cc का हाई पावर इंजन मिलता है, जो सड़क पर मैक्सिमम 39.47 bhp की पावर जनरेट करता है। बाइक में दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक मिलती है, जिससे खराब रास्तों, अधिक मिट्टी और पानी में इसे कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
बाइक में दोनों टायरों में स्पोक व्हील दिए गए हैं, जो इसे ओल्ड स्कूल रेट्रो लुक देते हैं। Royal Enfield Himalayan 450 में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसका वजन 196 kg का है। बाइक में कलर TFT स्क्रीन मिलती है, जो इसे अट्रैक्टिव लुक देती है। बाइक में फ्रंट में 21 और रियर में 17 इंच के व्हील साइज मिलते हैं। डिस्क ब्रेक के अलावा इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की एडिशन सिक्योरिटी मिलती है। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में USD फ्रोक और मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं।