Royal Enfield 650 cc engine bikes details in hindi: रॉयल एनफील्ड का टू व्हीलर मार्केट में अलग ही रौब है। हर कोई इसे एक बार लेने का सपना रखता है। कंपनी के 650 cc engine सेगमेंट में कई ऑप्शन आते हैं। यंगस्टर्स को 650 cc इंजन बाइक्स काफी पसंद आती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही तीन मोटरसाइकिलों की कीमतों और फीचर्स के बारे में बताते हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो कंपनी ने दिसंबर 2023 में 350 सीसी इंजन सेगमेंट से ऊपर (400 से 650 सीसी ) इंजन सेगमेंट में कुल करीब 7986 मोटरसाइकिलों की सेल की। जबकि साल 2022 में यह संख्या 7177 थी।
Royal Enfield Himalayan
यह एडवेंचर बाइक है, इसमें कुल छह कलर ऑप्शन अवेलेबल है। यह जबरदस्त बाइक 411 cc इंजन के साथ आती है और इसमें 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। कंपनी का दावा है कि Royal Enfield Himalayan 31 kmpl तक की माइलेज देती है। यह हाई पावर बाइक है, इसमें 24.3 bhp की पावर पर 6500 rpm जनरेट होता है। इस बाइक की सीट हाइट 800 mm की है। बाइक का बेस मॉडल 2.62 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। फिलहाल बाजार में इस बाइक के चार वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं।
नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें Royal Enfield Super Meteor 650
Royal Enfield Super Meteor 650
मस्कुलर लुक में दिखने वाली इस बाइक में 241 kg का वजन है। यह बाइक जानदार 648 cc इंजन के साथ आती है। बाइक में 15.7 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिलती है। Royal Enfield Super Meteor 650 सड़क पर 23.7 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में 6 गियरबॉक्स और 740 mm की सीट हाइट है। बाइक का बेस मॉडल Astral 4.22 लाख रुपये एक्स शोरूम में दिया गया है। बाइक का कर्वी फ्यूल टैंक, और split सीट स्टाइल इसे अन्य बाइक्स से अलग बनाता है।
Royal Enfield Interceptor 650
इस बाइक में सात कलर ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक है। Royal Enfield Interceptor 650 में 648 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। यह बाइक 23 kmpl की माइलेज देती है। इस बाइक का बेस मॉडल 3.59 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इसका टॉप मॉडल 3.91 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह क्रूज बाइक है जो अलग-अलग चार वेरिएंट में ऑफर की जा रही है।