---विज्ञापन---

Royal Enfield Guerrilla 450: सिर्फ 2.39 लाख में आई सबसे पावरफुल बाइक, अचानक ब्रेक लगाने पर नहीं गिरेगी

Royal Enfield Guerrilla 450: इस बाइक को खास ऐसे राइडर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है को सन्डे के दिन सुबह –सुबह बाइक लेकर लॉन्ग राइडर पर जाना पसंद करते हैं। यह कंपनी की ही Himalayan बाइक से 11 किलोग्राम हल्की है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jul 17, 2024 14:47
Share :

Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड ने अपनी पावरफुल मॉडर्न रोडस्टर बाइक Guerrilla 450 को लॉन्च कर दिया है जिसकी भारत में एक्स शोरूम 2.39 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि इसमें फन राइड का मज़ा मिलेगा। इसका दमदार इंजन 40 हॉर्स पावर की ताकत देता है। इस बाइक को खास ऐसे राइडर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है को सन्डे के दिन सुबह –सुबह बाइक लेकर लॉन्ग राइडर पर जाना पसंद करते हैं। इसी लम्बी आरामदायक सीट और सस्पेंशन इसे ख़राब रास्तों पर आरामदायक राइड का अनुभव देते हैं। आइये जानते हैं  नई Guerrilla 450 की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में….

Royal Enfield Guerrilla 450: कीमत और वेरिएंट

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम कीमत, चेन्नई)
Analogue 2.39 लाख रुपये
Dash 2.49 लाख रुपये
Flash 2.54लाख रुपये

नई Guerrilla 450 बाइक की बिक्री 1 अगस्त से शुरू होगी, इसकी बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं।  इसमें आपको 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमें  Smoke Silver, Playa Black, Yellow Ribbon, Gold Dip और Brava Blue शामिल हैं।

---विज्ञापन---

डिजाइन, फीचर्स और कलर ऑप्शन

नई Guerrilla 450 का डिजाइन रोडस्टर स्टाइल वाला है। इस तरह के डिजाइन खास ऐसे राइडर्स को आकर्षित करते हैं जो बाइक को सिर्फ फन के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस बाइक का वजन 185 किलोग्राम है। यह कंपनी की ही  Himalayan बाइक से 11 किलोग्राम हल्की है। 400cc इंजन में यह कंपनी की दूसरी बाइक है। इसमें 17 इंच के टायर्स लगे है जो ऑन रोड के साथ ऑफ रोड पर भी बढ़िया प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। बाइक की गोल LED हेडलाइट इसका डिजाइन को क्लासिक फील देने में मदद करती है।

---विज्ञापन---

 

बाइक में एक गोल TFT डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है जिसमें कई फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें नेविगेशन की भी सुविधा मिलती है। यह मीटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। इसमें आपको गियर शिफ्ट इंडिकेटर की भी सुविधा मिल रही है। इसमें 11 लीटर पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसमें एक लंबी सिंगल सीट दी गई है।

इंजन और पावर 

इंजन 452cc, सिंगल सिलेंडर
पावर 40PS
टॉर्क 40NM
गियरबॉक्स 6 स्पीड

बाइक में लगा इंजन दमदार है, यह इंज  फन राइडर के खासतौर पर डिजाइन किया गया है। 40 PS पावर रोड पर थ्रिल पैदा अकरने के लिए काफी है। ये इंजन  कंपनी की ऑफ रोड बाइक हिमालयन को पावर देता है।

सेफ्टी फीचर्स

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में Dual Channel एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है जिसकी मदद से सबसे असरदार ब्रेकिंग मिलती है। इसके फ्रंट टायर्स में 310mm हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और रियर में 270mm वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। यह बाइक अचानक ब्रेक लगाने पर ना ही स्लिप होगी और ना ही गिरेगी। रास्ते चाहे जैसे भी हों यह बाइक निराश होने का मौका नहीं देगी, ऐसा कंपनी का दावा है।

डायमेंशन 

व्हीलबेस 1440mm
ग्राउंड ग्राउंड क्लीयरेंस 169mm
लंबाई 2090mm
चौड़ाई 833mm
हाईट 1125mm
सीट हाईट 780mm
फ्यूल टैंक 11L

Triumph Speed 400 से होगा आमना-सामना

ट्रायम्फ स्पीड 400 में398cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 40 PS की पावर और 37.5NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।इसमें स्लीपर असिस्ट क्लच भी मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल डिस्क ब्रेक,डुअल चैनल एबीएस और इंजन इमोबलाइजर को शामिल है। बाइक में 17 इंच के  रेडियल टायर्स  मिलते हैं। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 2.34 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें:  21,000 में बुक करें 500km की रेंज वाली Tata की पहली कूपे SUV, 19 जुलाई को होगी लॉन्च

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jul 17, 2024 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें