Royal Enfield Bikes in EICMA 2025: रॉयल एनफील्ड ने इटली में चल रहे EICMA 2025 बाइक शो में एक साथ कई नई बाइक्स पेश कर तहलका मचा दिया है. इस साल ब्रांड ने अपने 125 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके को खास बनाने के लिए कंपनी ने कई दमदार मॉडल्स की झलक दिखाई है. इनमें Bullet 650, Classic 650 Special Edition, Himalayan Mana Black, Shotgun 650 Limited Edition और Flying Flea Scrambler शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी ने Himalayan 750 का टीजर भी जारी किया है, हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.
Royal Enfield Bullet 650- क्लासिक लुक के साथ नया दम
EICMA 2025 में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाली बाइक्स में से एक रही Bullet 650. इस मोटरसाइकिल का डिजाइन उसके छोटे मॉडल Bullet 350 से प्रेरित है. इसमें वही क्लासिक हेडलैंप डिजाइन, टैंक पर हैंड-पेंटेड पिनस्ट्राइप्स और विंटेज लोगो देखने को मिलता है. कंपनी ने इस बार इसे कई नए रंगों में भी पेश किया है.
यह बाइक स्टील ट्यूबलर फ्रेम पर बनी है और इसमें 647cc का इनलाइन ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 46hp की पावर और 52Nm का टॉर्क देता है. इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर लगे हैं. वहीं, ब्रेकिंग के लिए आगे 320mm और पीछे 300mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

Royal Enfield Classic 650 Special Edition- 125 साल की याद में खास मॉडल
यह बाइक कंपनी की 125वीं सालगिराह को समर्पित स्पेशल एडिशन है. मैकेनिकली यह स्टैंडर्ड क्लासिक 650 जैसी ही है, लेकिन इसका लुक इसे बाकी मॉडलों से अलग बनाता है. इसमें गोल्ड कलर में 125 ईयर क्रेस्ट, क्लासिक रेड टैंक और ‘हाइपरशिफ्ट’ पेंट तकनीक दी गई है जो रोशनी और देखने के एंगल के हिसाब से रंग बदलती है. इससे बाइक को एक प्रीमियम और आकर्षक अपील मिलती है.

Royal Enfield Himalayan Mana Black- ऑफ-रोडिंग का नया अंदाज
Himalayan Mana Black Edition असल में Himalayan 450 का नया वेरिएंट है, जिसे खासतौर पर ऑफ-रोडिंग प्रेमियों के लिए डिजाइन किया गया है. यह बाइक Mana Pass इलाके से प्रेरित है और इसमें ब्लैक फिनिश के साथ अलग-अलग पैनल डिजाइन देखने को मिलते हैं. इस बाइक में 452cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 40bhp की पावर और 40Nm टॉर्क देता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच का फीचर है. इसके साथ ब्लैक रैली हैंड गार्ड्स, रैली सीट, मडगार्ड और ट्यूबलेस स्पोक्ड व्हील्स जैसे एडवेंचर एक्सेसरीज फैक्ट्री से ही मिलते हैं.

Limited Edition Shotgun 650- सिर्फ 100 यूनिट्स की एक्सक्लूसिव बाइक
Royal Enfield ने कस्टम बिल्डर Rough Crafts के साथ मिलकर Shotgun 650 x Rough Crafts Drop लिमिटेड एडिशन पेश किया है. इसका डिजाइन Caliber Royale कस्टम बाइक से इंस्पायर्ड है.
इसमें गोल्ड लीफ स्ट्राइप के साथ ब्लैक ग्लॉस और मैट फिनिश दी गई है. इसके साथ ब्रास का हैंड-कास्ट टैंक बैज, क्विल्टेड लेदर सीट, गोल्ड फोर्क ट्यूब्स और बार-एंड मिरर्स जैसी डिटेल्स इसे बेहद प्रीमियम लुक देती हैं. यह मॉडल सिर्फ 100 यूनिट्स में तैयार किया जाएगा, जो भारत, यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और एशिया-पैसिफिक मार्केट्स में उपलब्ध होंगी. हर बाइक के साथ हैंड-साइन लिमिटेड एडिशन आर्ट प्रिंट भी दिया जाएगा.

Flying Flea Scrambler FF.S6- रॉयल एनफील्ड का इलेक्ट्रिक सरप्राइज
EICMA 2025 में कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक सेगमेंट की झलक भी दिखाई है. Flying Flea Scrambler FF.S6 नाम की यह इलेक्ट्रिक बाइक क्लासिक Flying Flea सीरीज की आधुनिक झलक पेश करती है. इसमें हाई टॉर्क इलेक्ट्रिक मोटर, यूएसडी फ्रंट फोर्क, डुअल डिस्क ब्रेक्स, और स्विचेबल ABS दिया गया है. साथ ही इसमें 19-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर व्हील्स, एंड्यूरो-स्टाइल सीट और मैग्नीशियम बैटरी केस जैसी खास खूबियां हैं.

बाइक में राउंड TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, वॉयस असिस्ट, और 4G/Bluetooth/Wi-Fi कनेक्टिविटी जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी इसे 2026 के अंत तक लॉन्च करने की योजना बना रही है.
ये भी पढ़ें- EICMA 2025 में TVS दिखाएगी जलवा, अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक समेत पेश करेगी 6 गाड़ियां










