---विज्ञापन---

ऑटो

Royal Enfield की यह डैशिंग बाइक, 6 सेकंड में पकड़ती है रफ्तार, 27 की माइलेज

Royal Enfield Continental GT 650 में आगे और पीछे दोनों टायरों पर सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Oct 24, 2023 15:20
Royal Enfield Continental GT 650

Royal Enfield Continental GT 650: रॉयल एनफील्ड की एक ऐसी बाइक है जिसमें डैशिंग लुक्स, दमदार इंजन पावर और हाई स्पीड एक साथ मिलती है। यह बाइक महज 6.29 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। बाइक में 647.95 cc का bs6 2.0 इंजन दिया गया है।

बाइक में USB चार्जर सॉकेट

इसमें LED हेडलाइट मिलती है। यह बाइक शुरुआती कीमत 3.19 लाख रुपये में आती है। बाइक में USB चार्जर सॉकेट दिया गया है। जिससे चलती बाइक में मोबाइल चार्ज करना या अन्य किसी डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। इसमें डुअल चैनल ABS दिया गया है, एबीएस से टायर फिसलने की स्थिति में उन्हें कंट्रोल करने में आसानी होती है।

---विज्ञापन---

बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स

Royal Enfield Continental GT में 52 Nm पर 5150 rpm मिलता है। यह बाइक सड़क पर 161 km/h की टॉप स्पीड देती है। बाइक का टॉप मॉडल 3.45 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जो इसे हाई स्पीड बाइक बनाता है।

सात वेरिएंट और छह कलर ऑप्शन

इस धाकड़ बाइक में 47.45 PS की पावर पर 7250 rpm मिलता है। यह बाइक सात वेरिएंट और छह कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। बाइक में 12.5-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके फ्यूल टैंक पर ग्राफिक्स दिया गया है।

मिलते हैं अलॉय व्हील

बाइक का कुल वजन 214 kg का है। इसमें आगे और पीछे दोनों टायरों पर सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसमें स्पोक व्हील और अलॉय व्हील दोनों का ऑप्शन ऑफर किया जाता है। बाइक में स्मार्ट स्पीडोमीटर, ट्विन-पॉड एनालॉग, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क

इसके फ्रंट में 41 mm टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। यह धाकड़ लुक बाइक बाजार में Kawasaki Z650RS और KTM 390 Duke से टक्कर लेती है।  इस बाइक में स्पोक व्हील का भी ऑप्शन है।

First published on: Oct 24, 2023 03:20 PM

संबंधित खबरें