---विज्ञापन---

Royal Enfield की इस बाइक की हो रही सबसे ज्यादा सेल, 32 की माइलेज और 13 लीटर का फ्यूल टैंक

Classic 350 में हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, यह बाइक 6 वेरिएंट में आती है। बाइक की सीट हाइट 805 mm की है, इसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक ऑफर किए जा रहे हैं।

Edited By : Amit Kasana | Jun 22, 2024 08:00
Share :
Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield high sale bikes details in hindi: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के सब दीवाने हैं, लोग अपनी लाइफ में एक बार कंपनी की बाइक को लेने का सपना रखते हैं। एनफील्ड भी अलग-अलग प्राइस कैप में मोटरसाइकिल ऑफर करती है। आंकड़ों पर गौर करें तो कंपनी की 350cc की बाइक सबसे ज्यादा बिकती हैं। किफायती कीमत पर मिलने वाली इन बाइक्स में हाई माइलेज और एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Royal Enfield Classic 350 की मई 2024 में सबसे अधिक 23,779 यूनिट्स की सेल हुई है। वहीं, दूसरे नंबर पर Royal Enfield Hunter 350 की 15,084 यूनिट्स की बिक्री हुई। आइए आपको इन दोनों बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं। Royal Enfield Classic 350 शुरुआती कीमत 2,20 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर की जा रही है। इस बाइक का कुल वजन 195 kg है और यह सड़क पर स्मूथ राइड देती है।

 

Royal Enfield Sales May 2024
Model May 2024 Sale
Royal Enfield Classic 350 23,779
Royal Enfield Hunter 350 15,084
Royal Enfield Bullet 350 9,332
Royal Enfield Meteor 350 8,189
Royal Enfield Himalayan 3,314
Royal Enfield 650 Twins 2,885
Royal Enfield Super Meteor 948

 

 

32 kmpl तक की माइलेज और एडवांस सेफ्टी फीचर्स

Royal Enfield Classic 350 में हाई पावर के लिए 350cc का दमदार इंजन मिलता है। इस हैवी इंजन के साथ यह बाइक 32 kmpl तक की माइलेज निकाल लेती है। खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस के लिए बाइक 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क देती है। बाइक में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। एडिशन सेफ्टी के लिए इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो राइडर को इसके दोनों टायरों पर फुल कंट्रोल देता है।

 

Royal Enfield 350cc bikes, bikes under 2 lakhs,  Royal Enfield Classic 350  

 

Classic 350 में मिलते हैं ये फीचर्स

  • बाइक में लॉन्ग रूट के लिए 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • अलॉय व्हील और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बाइक को हाई पिकअप देता है।
  • इसमें गोल हेडलाइट और 6 वेरिएंट आते हैं।
  • स्टाइलिश टेललाइट और सिपंल हैंडलबार दिया गया है।
  • स्प्लिट सीट और जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस, जिससे कम्फर्टेबल राइड मिलती है।
  • बाइक में 805 mm की सीट हाइट है।
  • ट्यूबलेटस टायर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है
  • बाइक में 15 कलर ऑप्शन

 

Hunter 350 Key Highlights
Engine Capacity 349.34 cc
Mileage – ARAI 36 kmpl
Transmission 5 Speed Manual
Kerb Weight 177 kg
Fuel Tank Capacity 13 litres
Seat Height 800 mm

 

Royal Enfield Hunter 350 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रेसर लुक

यह बाइक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और डिस्क ब्रेक के साथ आती है। बाइक में स्पोक व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। यह बाइक टूटी सड़कों पर आरामदायक सफर के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर के साथ आती है। बाइक में 349.34 cc का हाई पावर इंजन मिलता है। Hunter 350 में हाई माइलेज के लिए 20.4 PS की पावर मिलता है। यह बाइक सड़क पर 36.2 kmpl की माइलेज देती है। बाइक शुरुआती कीमत 1,73 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर की जा रही है।

 

 

Royal Enfield Hunter 350 में आते हैं ये फीचर्स

  • बाइक में फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
  • बाइक में 177 kg का वजन है।
  • इसमें 17-इंच के टायर साइज मिलते हैं।
  • बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और आरामदायक हैंडलबार दिया गया है।
  • बाइक में 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है।
  • इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और यूएसबी पोर्ट है।
  • Hunter 350 में  दो ट्रिप मीटर और 114 km/h की टॉप स्पीड मिलती है।

 

ये भी पढ़ें: क्या Honda Activa 7G होगी Hybrid? एडिशन पावर से बचेगा पेट्रोल का खर्च

ये भी पढ़ें: Yamaha का नया 150cc का स्कूटर होगा लॉन्च, 6 लीटर का फ्यूल टैंक और डिस्क ब्रेक

ये भी पढ़ें: ये हैं KTM की सबसे सस्ती बाइक्स, तगड़े लुक्स और हाई पावर इंजन, जानें शानदार फीचर्स

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jun 22, 2024 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें