Royal Enfield मोटोवर्स 2025 आखिरकार शुरू हो चुका है और इस बार माहौल पहले ही दिन से रोमांचित है. इवेंट में इस बार न केवल अपडेटेड मॉडल दिखाए गए, बल्कि वह पल भी आ गया जिसका हजारों राइडर्स को इंतजeर था- नई Royal Enfield Bullet 650 की भारतीय जमीन पर पहली झलक. EICMA 2025 की इंटरनेशनल डेब्यू के बाद यह बाइक अब भारत में आधिकारिक रूप से पेश हो चुकी है.
मोटोवर्स का सबसे बड़ा आकर्षण
इवेंट की सबसे बड़ी खबर यही रही कि रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार Bullet 650 को Cannon Black और Battleship Blue रंगों में पेश कर दिया. कंपनी का मशहूर 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन इस बार 47 hp की ताकत और 52.3Nm का टॉर्क देता है- जो बुलेट को उसके इतिहास की सबसे पावरफुल पहचान देता है.
डिजाइन में वही लेगेसी, ताकत में नया दम
नई बुलेट 650 में पुरानी बुलेट की आत्मा बिल्कुल वैसी ही बनी रहती है. हैंड-पेंटेड पिनस्ट्राइप्स, क्लासिक 3D विंग्ड बैज, टाइगर-आई पायलट लैंप और परंपरागत राइडिंग स्टांस इसे पुराने दौर की याद दिलाते हैं. लेकिन ताकत और रिफाइनमेंट बिल्कुल आधुनिक हैं.
स्मूद, मजबूत और भरपूर पावर वाला ट्विन इंजन
इसका 650cc पैरेलल-ट्विन इंजन बेहद स्मूद एक्सेलरेशन देता है. 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच लंबी राइड्स को बेहद आसान बनाते हैं. बुलेट की भारी बॉडी और बड़ा फ्रंट-रियर व्हील सेटअप इसे बड़े-कैपेसिटी वाली पुरानी स्कूल बाइक जैसा दमदार स्टांस देता है.

क्लासिक सीट, उठा हुआ हैंडल-हर राइडर के लिए कमांडिंग पोजिशन
- बाइक में मोटी कम्फर्टेबल बेंच सीट और उठे हुए हैंडलबार दिए गए हैं.
- Showa सस्पेंशन खुरदरे रास्तों को भी आसानी से संभाल लेता है.
- फ्रंट में 19-इंच और रियर में 18-इंच व्हील इसका क्लासिक बैलेंस बनाए रखते हैं.
टियरड्रॉप टैंक और LED हेडलैंप
टैंक का विंटेज आकार, विंग्ड बैज और नया LED हेडलाइट सेटअप, जिसमें टाइगर-आई पायलट लैंप भी शामिल हैं- ये सब मिलकर इसे असली बुलेट बनाते हैं. यह डिजाइन स्पष्ट रूप से दिखाता है कि कंपनी ने नए को अपनाते हुए पुराने को नहीं छोड़ा.
90 साल की विरासत
बुलेट पिछले नौ दशकों से अपनी पहचान, मजबूती और सादगी के लिए मशहूर रही है. नई Bullet 650 उसी विरासत को आगे बढ़ाती है, लेकिन ज्यादा दमदार प्रदर्शन, बेहतर इंजीनियरिंग और आधुनिक राइडिंग क्वालिटी के साथ. कंपनी के अनुसार, यह मॉडल “बुलेट की स्वाभाविक प्रगति” है- ऐसा मॉडल जिसे बनाना जरूरी था.

नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
बाइक में एनालॉग स्टाइल वाला क्लस्टर है, लेकिन इसके साथ डिजिटल LCD भी मिलता है जिसमें फ्यूल, ट्रिप, गियर और सर्विस रिमाइंडर दिखते हैं. दोनों रंग- Cannon Black और Battleship Blue- ग्लोबल राइडर्स के लिए पेश किए गए हैं.
कस्टमाइजेशन का विकल्प
राइडर्स Royal Enfield के Genuine Motorcycle Accessories से सीट, स्टाइल और आराम से जुड़े पार्ट्स बदलकर बाइक को अपने अंदाज में ढाल सकते हैं.
पुराने अंदाज में नई तकनीक
Bullet 650 पुराने लुक, पुरानी आत्मा और नए इंजीनियरिंग का मेल है. हर राइड इसके अनुभव में एक नया अध्याय जोड़ती है. यही वजह है कि इसे “लिविंग लीजेंड” कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- घर पर ठीक करें कार के स्क्रैच और डेंट, जानें आसान तरीके जिनसे बचेंगे मैकेनिक के खर्चे










