Royal Enfield Bullet 350: रोयल एनफील्ड मोटरसाइकिल्स के चाहने वालो को इस वीकेंड में डबल ट्रीट मिलने वाली है और ऐसा हम इसलिए कह रहे है इसी वीकेंड जहां Royal Enfield Hunter 350 रविवार वहीं Royal Enfield Bullet 350 शुक्रवार यानी कि 05 अगस्त को लॉन्च हो रही है, तो चलिए बताते हैं आपको पूरी खबर..
Royal Enfield Bullet 350: अब आप जान लिजिए कि नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से ठीक दो दिन पहले 5 अगस्त को लॉन्च हो सकती है, जहां Royal Enfield Hunter 350 को 07 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने Instagram पर पोस्ट हुए teaser को जारी किया है, जिसमें लिखा है। ‘बुलेट मेरी जान’ और तारीख – 05.08.2022
Royal Enfield Hunter 350 इस रविवार को लॉन्च हो सकती है और ये अबतक की सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड बनने की उम्मीद है। पर शुक्रवार को लॉन्च होने वाली ये Bullet 350 और भी कम कीमत पर लॉन्च हो सकती है। आपको ये भी बता दें कि इस Bullet कंपनी के J-प्लेटफ़ॉर्म पर ही तैयार किया गया है, और यह वही प्लेटफ़ॉर्म है जो Meteor 350 और नई Classic 350 के लिए प्रयोग किया गया था। कंपनी ने दोनो ही मोटरसाइकिल्स में शानदार फीचर्स के साथ साथ दमदार इंजन भी दिया गया है।
Royal Enfield Bullet 350: Features
आने वाली Royal Enfield की इस Bullet 350 में 349cc का पॉवरफुल इंजन दिया है जो 20.2 hp और 27 Nm का टार्क बनाने में सक्षम है, साथ ही मौजूदा मॉडल के इंजन के 346cc UCE इंजन से ज्यादा बेहतर है। इस बाइक में डबल-क्रैडल फ्रेम भी दिए गए है, इसकी अन्य फीचर्स में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बेहतर बेहतर स्विचगियर, इलेक्ट्रिक स्टार्टर और ट्रिपर नेविगेशन पॉड भी शामिल है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के वेरिएंट्स की बात करें तो इस मोटरसाइकल को हंटर रेट्रो , हंटर मेट्रो और हंटर मेट्रो रेबेल जैसे वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। हंटर 350 को 1.5 लाख रुपये से लेकर 1.7 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है।
Edited By