---विज्ञापन---

Royal Enfield की 250cc बाइक की आहट से उड़ी TVS और Hero की नींद, जानें किसकी कीमत कम और माइलेज ज्यादा

Royal Enfield 250cc में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलेंगे, ये बाइक 17 इंच के टायर साइज के साथ ऑफर की जा सकती है। ये क्रूजर बाइक होगी, जो गोल एलईडी हेडलाइट और सिंगल पीस सीट के साथ पेश की जा सकती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 16, 2024 19:07
Share :
Royal Enfield bikes
Royal Enfield bikes

Royal Enfield 250cc new bike comparision Hero Karizma XMR: रॉयल एनफील्ड की बाजार में 350cc और 650cc इंजन पावरट्रेन में अलग-अलग प्राइस कैप में बाइक आती हैं। अब कंपनी 250cc इंजन पावर की बाइक सेगमेंट में सेंध लगाने की प्लानिंग कर रहा है। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने 250सीसी इंजन पावर में बाइक लॉन्च करने की जानकारी शेयर की है। ये मिड सेगमेंट की बाइक क्रूजर लुक और डैशिंग लुक्स के साथ आएगी। बाजार में इस सेगमेंट की हाई सेल बाइक में से एक हैं TVS Ronin और Hero Karizma XMR. आइए आपको इन मोटरसाइकिलों के फीचर्स और माइलेज बताते हैं।

Royal Enfield 250cc बाइक में अलॉय व्हील और डिजिटल मीटर

ये न्यू जनरेशन बाइक होगी, जो डिजिटल मीटर और अलॉय व्हील के साथ आएगी। बाइक में 17 इंच के टायर साइज दिए जा सकते हैं। इस धांसू बाइक में 250cc का इंजन मिलेगा, ये हाई माइलेज बाइक होगी। बताया जा रहा है कि ये बाइक 40 kmpl से ज्यादा की माइलेज देगी। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये बाइक 2025 के अंत तक लॉन्च होगी और ये शुरुआती कीमत 1.20 से 1.40 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। इसमें सिंगल पीस सीट और गोल एलईडी लाइट मिलेगी। बाइक में आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन पावर मिलेगा।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

TVS Ronin  का स्पेसिफिकेशन

 

Ronin 
Key Highlights
Engine Capacity 225.9 cc
Mileage 42 kmpl
Transmission 5 Speed Manual
Kerb Weight 159 kg
Fuel Tank Capacity 14 litres
Seat Height 795 mm

 

Ronin में निकलती है 42.95 kmpl की हाई माइलेज

ये डैशिंग लुक बाइक है, जिसमें गोल हेडलाइट और डिजिटल मीटर मिलता है। इस बाइक में 225.9 cc का दमदार इंजन दिया गया है। इस बाइक में वॉयस और राइड असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। ये लॉन्ग रूट बाइक बाइक है, जिसमें 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 42.95 kmpl की हाई माइलेज आसानी से निकाल लेती है। यह बाइक शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है।

 

 

TVS Ronin के टॉप फीचर्स

  • इसमें यूएसबी चार्जर और डुअल टोन कलर का ऑप्शन मिलता है।
  • बाइक के दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
  • इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो तेज स्पीड के लिए 20.4 PS की पावर देता है।
  • ये बाइक डिजिटल मीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है।
  • कम्फर्ट राइड के लिए इसमें अपसाइड डाउन फ्रोक और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।

Karizma XMR का स्पेसिफिकेशन

Karizma XMR 
Key Highlights
Engine Capacity 210 cc
Mileage 35 kmpl
Transmission 6 Speed Manual
Kerb Weight 163.5 kg
Fuel Tank Capacity 11 litres
Seat Height 810 mm

Hero Karizma XMR में 147 Kmph टॉप स्पीड

ये हाई क्लास बाइक है, जिसमें एडजस्टेबल विंडस्क्रीन दिया गया है। ये हाई स्पीड बाइक है, इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है और ये बाइक 147 Kmph टॉप स्पीड जनरेट करती है। हीरो की इस बाइक में 210cc का पावरफुल इंजन आता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 35 kmpl की हाई माइलेज जनरेट करती है। Hero Karizma शुरुआती कीमत 1.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम में ऑफर की जा रही है। कम्फर्ट राइड के लिए बाइक में 810 mm की सीट हाइट दी गई है।

 

Hero Karizma XMR में आते हैं ये स्मार्ट फीचर्स

  • राइडर की सेफ्टी के लिए इसमें डिस्क ब्रेक आते हैं।
  • इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यूएसबी पोर्ट आता है।
  • हाई पिकअप के लिए इसमें 25.15 bhp की पावर मिलती है।
  • इसमें डिजिटल मीटर, सिंपल हैंडलबार और एलईडी लाइट्स हैं।

ये भी पढ़ें: 35 की माइलेज, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, Royal Enfield Guerrilla 450 को टक्कर देती हैं ये दमदार बाइक्स

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: 21 इंच का टायर साइज, 13 सेकंड में पकड़ती है स्पीड, इंडिया में जल्द लॉन्च होगी Kawasaki KLX 230

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 16, 2024 07:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें