---विज्ञापन---

Kwid या Alto: 5 लाख रुपये से कम कीमत में कौन सी कार आपके लिए है बेहतर?, जानें माइलेज और शानदार फीचर्स

Renault Kwid VS Maruti Alto Tour H1: 5 लाख रुपये से कम कीमत में बाजार में दो धांसू कार आती है Renault Kwid और Maruti Alto. दोनों कंपनी की फैमिली कार है जिनमें जानदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको इन दोनों कार की माइलेज और फीचर्स के बारे में बताते हैं। Maruti Alto Tour […]

Edited By : News24 हिंदी | Jun 27, 2023 07:00
Share :
Renault Kwid price , Maruti Alto Tour H1 mileage, auto news, cars under 5 lakhs
Renault Kwid VS Maruti Alto Tour H1

Renault Kwid VS Maruti Alto Tour H1: 5 लाख रुपये से कम कीमत में बाजार में दो धांसू कार आती है Renault Kwid और Maruti Alto. दोनों कंपनी की फैमिली कार है जिनमें जानदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको इन दोनों कार की माइलेज और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Maruti Alto Tour H1

यह कार शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार सड़क पर 34 Kmpl की जबरदस्त माइलेज देती है। इस कार में K-सीरीज 1.0-लीटर डुअल जेट और डुअल VVT इंजन का विकल्प मिलता है। Maruti Alto Tour H1 में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, आगे और पीछे दोनों पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार में तीन कलर ऑप्शन Metallic Silky Silver, Metallic Granite Gray और Arctic White मिलेगा।

---विज्ञापन---

 

Maruti Suzuki Alto price, Maruti Suzuki Alto mileage, auto news

फाइल फोटो

कार सेफ्टी में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन दिया गया है

मारुति की ऑल्टो Tour H1 में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) रिवर्स पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। Maruti Alto Tour H1 में 66.6Ps की मैक्सिमम पावर मिलेगी। वहीं, इसका CNG वेरिएंट में 56.6 Ps की पावर मिलेगी। वहीं, पेट्रोल में कार 89 Nm का पीक टॉर्क और CNG मोड में 82.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करगी। कार पेट्रोल पर 24.60 kmpl और CNG में 34.46 km/kg तक की माइलेज देगी।

---विज्ञापन---

Renault Kwid

कार में जानदार 999 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 67.06 Bhp तक पावर देता है। इतना ही नहीं इस कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन मिलता है। यह धांसू कार 22.3 kmpl तक माइलेज देती है। सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है। कार में 279 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह कार शुरूआती कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.33 लाख रुपये एक्स शोरूम तक बाजार में मिलती है। कार में पांच वेरिएंट RXE, RXL, RXL (O), RXT और Climber मिलते हैं।

Renault Kwid price, Renault Kwid  mileage, auto news

फाइल फोटो

कार में छह मोनोटोन और दो ड्यूल टोन शेड्स मिलते हैं

कार में छह मोनोटोन और दो ड्यूल टोन शेड्स मिलते हैं। कार का दमदार इंजन 91 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। मार में Android Auto और Apple CarPlay दिया गया है। इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में 14-इंच के काले पहिए, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी और इलेक्ट्रिक ओआरवीएम भी हैं। सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मिलता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jun 27, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें