---विज्ञापन---

Renault ने पेश की शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज में चलेगी 110km

Renault Electric Motorcycle: पेरिस मोटर शो के Renault ने नई रेनॉल्ट 4 ई-टेक इलेक्ट्रिक कार को पेश किया। इसके साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर पेश किया।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Oct 19, 2024 13:23
Share :

Renault Electric Bike: अब ज़माना इलेक्ट्रिक वाहनों का है। एक्सपर्ट मानते हैं कि आने वाला समय केवल EVs का ही रहने वाला है। बाजार में आये इन नए-नए मॉडल आ रहे हैं जो हर बजट और और जरूरत को पूरा करते हैं। पिछले कुछ सैलून में तकरीबन सभी वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक और कार लॉन्च करने में लगी हुई हैं।

ऐसे में अब Renault ने भी अपनी ऑफ-रोड-ओरिएंटेड डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक बाइक हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर को पेश किया है। लेकिन इस मॉडल को इंडिया में नहीं बल्कि इसे 2024 पेरिस मोटर शो में 4 ई-टेक इलेक्ट्रिक कार के साथ पेश किया।

---विज्ञापन---

कीमत और फीचर्स

---विज्ञापन---

पेरिस मोटर शो के Renault ने नई रेनॉल्ट 4 ई-टेक इलेक्ट्रिक कार को पेश किया। इसके साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर पेश किया। इसकी कीमत EUR 23,340 ( करीब21.2 लाख) है। इसका डिजाइन स्पोर्टी है। इसमें LED DRL के साथ एक छोटी LED हेडलाइट यूनिट दी गई है।

इसके अलावा इसमें एक सिंगल-पीस रिब्ड डिज़ाइन असली लेदर सीट देखने को मिलती है। इसमें राउंडेड मिरर देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें नया हैंडलबार, फ्यूल टैंक और सीट के नीचे की तरफ बैटरी पैक दिया गया है। इस बाइक को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि इसे ऑफ रोड पर राइड करते समय कोई असुविधा ना हो।

बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें 320mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क ब्रेक सेटअप ब्रेम्बो ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में WP से USD टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, EMC से एक रियर मोनोशॉक यूनिट और स्क्रैम्बलर-टाइप नॉबी टायर के साथ लिपटे 17-इंच एल्यूमीनियम वायर-स्पोक व्हील्स दिए गये हैं जिनका डिजाइन इम्प्रेस करता हैं।

यह भी पढ़ें:  Flipkart Big Diwali Sale: इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 37000 का डिस्काउंट, फुल चार्ज में 160km की रेंज


फुल चार्ज में 110 किलोमीटर की रेज

हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर में 4.8 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। जिससे 10 bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क मिलता है। कंपनी दावा करती है कि सिंगल चार्ज पर 110 किलोमीटर की रेंज ये बाइक ऑफर करती है। इस बाइक को डेली यूज़ के लिए बनाया गया है।

कब किया जा सकता है लॉन्च?

रेनॉल्ट इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में एक मजेदार बात ये है कि इसका नाम हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर है। इस बाइक को एटेलियर्स हेरिटेज बाइक नामक एक फ्रांसीसी स्टार्ट-अप कंपनी ने बनाया है। यह एक लिमिटेड प्रोडक्शन वाली इलेक्ट्रिक बाइक है, और जल्द ही इसका प्री-ऑर्डर शुरु किया जा सकता है और इसे अगले साल की शुरुआत 2025 में इसव फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Brezza, Punch, Nexon हुई पुरानी! आ रही है Volkswagen की सबसे सस्ती SUV

दो वेरिएंट में आएगी ये बाइक

हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर में दो वेरिएंट मिलते है, जिसमें से एक मानक और दूसरा 50 वर्जन होगा। वहीं, यूरोप में सोलह वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए यूरोप में AM ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्र होने के लिए इसकी अधिकतम गति 45 kmph किमी/घंटा तक सीमित रखी जाएगी।

इसके स्टैंडर्ड हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर की टॉप स्पीड 99 किमी/घंटा तक होने वाली है। इसकी कीमत करीब EUR 24,950 (करीब 22,79 लाख रुपये) होगी। लेकिन इसकी कीमत ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: Salman Khan की बुलेट प्रूफ SUV के आगे गोली-बारूद भी बेअसर, कीमत करोड़ों में 

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Oct 19, 2024 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें