7 Seater Renault Duster: रेनो डस्टर के बारे में लगातार खबरें आ रही हैं। इससे पहले डस्टर 5 सीटर को हम सभी देख ही चुके हैं। लेकिन अब बारी है इसके 7 सीटर मॉडल की। Renault ग्रुप ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि डेसिया, अल्पाइन, मोबिलाइज़ और रेनॉल्ट PRO+ सहित समूह के सभी ब्रांड इवेंट में नई कारों को पेश किया जाएगा। लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में डस्टर (Duster) है जिसका काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। कम्पनी के साथ ग्राहकों को भी डस्टर के आने का बड़ी ही बेसब्री से इन्तजार है। डस्टर अपने सेगमेंट की सुपरहिट SUV रही है। ये इतनी पॉपुलर थी की फिल्मों में भी इसका इस्तेमाल होने लगा था।
7 सीटर डस्टर
नई Renault Duster अब पहले की तुलना में बड़ी होगी। इसे C सेगमेंट में लाया जाएगा। 3rd जनरेशन डस्टर और इसके 7-सीटर मॉडल को हम सभी जल्दी ही देख पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई Renault नई Duster पर काम कर रही है। इस्टे टेस्ट किया जा रहा है। नए मॉडल को अगले साल ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया जा सकता है ।
नई डस्टर में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इसके फ्रंट में नई ग्रिल, नया बोनट और बंपर भी देखने को मिलेगा। कार के साइड प्रोफाइल और रियर लुक को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा में। नई डस्टर के इंटीरियर को अब ज्यादा प्रीमियम बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 10000 का कटेगा चालान अगर नहीं हुआ पॉल्यूशन चेक, 24 दिन में कटे 47000 चालान
दमदार होगा इंजन
मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक नई डस्टर को 1.0L ,1.2L और 1.5L हाइब्रिड इंजन में उतारा जा सकता है। कंपनी इसे 10 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग के सतह EBD, 6 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल और Level 2 ADAS को शामिल किया जाएगा। नई डस्टर 5 और 7 सीटर ऑप्शन में आएगी।
इनसे होगा मुकाबला
7 सीटर डस्टर का सीधा मुकाबला Maruti brezza, Hyundai Creta kia seltos जैसी करों से होगा। वहीं यह Ertiga और Kia Carens को भी कड़ी टक्कर देगी। इस समय भारत में 7 सीटर कारों की खूब मांग है। आपको बता दें अपने समय में डस्टर बेहद लोकप्रिय SUV रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि नया मॉडल काफी शानदार होने वाला है।
यह भी पढ़ें: बस ये 5 काम कर लें, दीवाली के पटाखों से बाइक-स्कूटर को नहीं होगा नुकसान