---विज्ञापन---

BioGas पर चलती है यह Sports कार, देती है 2000 KM तक की रेंज, जानें डिटेल

BioGas Cars: इलेक्ट्रिक के बाद दुनियाभर के देश अब BioGas पर चलने वाले वाहनों पर काम कर रहे हैं। ग्लोबल कार मार्केट में बॉयोगैस पर चलने वाली एक कार है Quantino Twentyfive. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन में nanoflowcell ने इसे डिवेलप किया है और यह bi-ION टेक्नोलॉजी पर काम करती है। पहले अमेरिका के […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 24, 2023 12:10
Share :
quantino twentyfive, biogas cars. sports cars,nanoflowcell
quantino twentyfive

BioGas Cars: इलेक्ट्रिक के बाद दुनियाभर के देश अब BioGas पर चलने वाले वाहनों पर काम कर रहे हैं। ग्लोबल कार मार्केट में बॉयोगैस पर चलने वाली एक कार है Quantino Twentyfive. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन में nanoflowcell ने इसे डिवेलप किया है और यह bi-ION टेक्नोलॉजी पर काम करती है।

पहले अमेरिका के बाजार में पेश करने की तैयारी

अब कंपनी अपनी इस कार का अमेरिकी बाजार में उत्पादन को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। नैनोफ्लोसेल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक इस कार में लिथियम आयन बैटरी की जगह समंदर के पानी या इंडस्ट्रियल वाटर वेस्ट के Nano-Structured bi-ION Molecules का इस्तेमाल फ्यूल के तौर पर किया जाता है।

और पढ़िए – Upcoming Cars in India 2023: भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली कुछ लाजवाब कारों पर मारें एक नजर, CNG व EV कार भी शामिल

बॉयोफ्यूल नॉन टॉक्सिक, नॉन फ्लेमेबल होता है

यह पानी बायोफ्यूल की तरह काम करता है और बॉयोफ्यूल नॉन टॉक्सिक, नॉन फ्लेमेबल और नॉन हैजार्डस होता है यानी इसी किसी भी तरह का पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा। यह बॉयाफ्यूल ही कार में बिजली जेनेरेट करता है। जिससे कार के मोटर को पावर मिलती है।

और पढ़िए – Zontes Bike: यंग एंड बोल्ड लुक्स, 348cc का पावरफुल इंजन, आते ही इस बाइक ने मचाई तबाही, जानें कीमत

एक बार टैंक फुल करने पर यह कार 2000 km तक की रेंज देती है

एक बार टैंक फुल करने पर यह कार 2000 km तक की रेंज देती है। कंपनी का दावा है कि इसकी 5 लाख km तक की टेस्टिंग की गई है। यह कार 3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ लेती है। फिलहाल इसके इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 18, 2023 08:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें