---विज्ञापन---

केवल 1999 रुपये देकर ले जाओ Honda Shine, कंपनी ने निकाला खास ऑफर

अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अब होंडा ने शाइन 100 पर एक खास ऑफर पेश किया है। ऑफर के तहत इस बाइक को आसानी से खरीद पायेंगे।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Apr 27, 2024 09:38
Share :
Honda Shine
Honda Shine

Honda Shine 100 Offer: होंडा शाइन 125 की कामयाबी के बाद कंपनी ने शाइन 100 को पिछले साल भरत में लांच किया था। इस बाइक के जरिये कंपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस को कड़ी टक्कर दे रही है। अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अब होंडा ने शाइन 100 पर एक खास ऑफर पेश किया है।ऑफर के तहत इस बाइक को आसानी से खरीद पायेंगे। आइये जानते हैं इस शाइन पर मिलने वाले ऑफर और कीमत के बारे में…

1999 देकर ले जाओ शाइन 100

---विज्ञापन---

होंडा शाइन 100 की राजस्थान में एक्स-शो रूम कीमत 62,900 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक पर कंपनी ने कम से कम EMI का ऑफर दिया है। महज 1999 की EMI पर आप इसे खरीद सकते हैं। इस ऑफर की अधिक जानकारी के लिए आप होंडा डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

डिजाइन, फीचर्स और इंजन

शाइन 100 के डिजाइन में थोड़ा नयापन देखने को मिलता है, इसमें अच्छे ग्राफिक्स दिए गये हैं। सिंपल होने बाद भी यह बाइक आकर्षित करती है।Honda Shine 100 में 98.98 cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा है जोकि 5.43 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। दोनों ही इंजन पावर और परफॉरमेंस के मामले में अच्छे हैं। लेकिन शाइन का इंजन हमें थोड़ा स्मूथ लगा।

बाइक के फ्रंट और रियर टायर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। लेकिन हमारे हिसाब से इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक की सुविधा होनी चाहिए। भविष्य ने हम इसकी उम्मीद कर सकते हैं। फिलहाल शाइन पर मिलने वाला यह ऑफर आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छी बाइक साबित हो सकती हैं।

हीरो स्प्लेंडर प्लस से है असली मुकाबला

होंडा शाइन 100 का सीधा हीरो स्प्लेंडर प्लस से है। Splendor Plus में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। Splendor plus की उत्तर प्रदेश में एक्स-शो रूम कीमत 75,441 रुपये है।

यह भी पढ़ें: 25 पैसे में दौड़ेगी Okaya की नई इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज में चलेगी 129km, महज 500 रुपये में करें बुक

 

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 27, 2024 09:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें