Single Tyre Bike: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक टायर पर सरपट दौड़ रही एक बाइक की फोटो वायरल हो रही है। दरअसल, ये इलेक्ट्रिक बाइक रेनो (RYNO) मोटर्स की है। खास बात यह है कि यह सेल्फ बैलेंस कर लेती है। रेना यूएस की वाहन निर्माता कंपनी है।
120 Kg तक वजन उठा सकती है
यह नेक्स्ट जनरेशन बाइक है। यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे का समय लेती है। 16 kmph इसकी टॉप स्पीड है। यह 120 Kg तक वजन उठा सकती है। यह बाइक बिना स्टैंड के खड़ी हो सकती है। भविष्य को ध्यान में रखकर यह बाइक बनाई गई है।
कुल वजन 72 किलो है
इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 72 किलो है। इसमें 25 इंच के मोटे ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसमें LED हैडलैम्स, छोटा डिजिटल मीटर है। भारतीय रुपये में इसकी कीमत करीब 3.5 लाख रुपए है। यह भीड़भाड़ वाली संकरी जगहों के लिए बिलकुल मुफीद है।