---विज्ञापन---

OLA के इस स्कूटर में 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस, 4 सेकंड में पकड़ता है स्पीड

OLA S1 Air में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए है, इसमें एलईडी लाइट मिलती है। ओला अपने इस स्कूटर में तीन बैटरी पैक ऑफर कर रहा है, यह स्कूटर सड़क पर 90 Kmph की टॉप स्पीड देता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 14, 2024 22:15
Share :
Ola S1 Air
Ola S1 Air

OLA S1 Air ev scooter: ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में अट्रैक्टिव कलर और सिंगल चार्ज पर हाई ड्राइविंग रेंज देता है। कंपनी का एक धांसू स्कूटर है OLA S1 Air. इसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक ऑफर किए जा रहे हैं।

OLA S1 Air 805 mm की सीट हाइट मिलती है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला Ampere Nexus, TVS iQube, Bajaj Chetak और Vida V1 Pro जैसे स्कूटरों से होता है।

---विज्ञापन---

Ola S1 Air

ओला के इस स्कूटर में तीन बैटरी पैक

इस ईवी स्कूटर में 2kWh, 3kWh और 4kWh तीन बैटरी ऑप्शन मिलते हैं। OLA S1 Air शुरुआती कीमत 1.04 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह धाकड़ स्कूटर सड़क पर 90 Kmph की टॉप स्पीड देता है। इसमें 2700 W की पावर मिलती है। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो राइडर को एडिशन सेफ्टी देता है। इसमें साइड स्टैंड अलर्ट और बैटरी अलर्ट का फीचर है।

---विज्ञापन---

बड़ा अंडरसीट स्टोरेज और स्मार्ट डिजाइन

स्कूटर में 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है, जिससे इसमें अधिक सामान लेकर सफर किया जा सकता है। स्कूटर का कुल वजन 99 kg है और इसका डिजाइन बेहद स्लीक है, जिससे इसे तेज स्पीड में कंट्रोल करना आसान है। स्कूटर में टीएफटी स्क्रीन मिलती है, जो इसे स्मार्ट लुक देती है। इसमें रिवर्स मोड और हैवी सस्पेंशन पावर मिलता है।

OLA S1 Air में जबरदस्त फीचर्स

  • स्कूटर का व्हीलबेस 1359mm का है।
  • इसमें तीन वेरिएंट आते हैं।
  • महज 4 सेकंड में 40 kmph तक की स्पीड पकड़ लेता है।
  • 4.3 घंटे में फुल चार्ज होता है।
  • मैक्सिमम 151 Km तक की रेंज देता है।

ये भी पढ़ें: Bajaj Pulsar NS400Z या KTM 390 Duke, किसकी कीमत है कम? कौन सी देगी हाई माइलेज, जानें कंपैरिजन 

ये भी पढ़ें: Tata की इन कारों की कीमत 10 लाख से कम, क्यों लें मंहगी गाड़ियां? जब इनमें ही एडवांस फीचर्स

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 14, 2024 10:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें