---विज्ञापन---

OLA ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक माह में बेच डाले 35 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर

OLA S1: OLA ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के मुताबिक बीते मई महीने में कंपनी ने कुल 35,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ब्रिकी की। इसमें कंपनी के सभी ईवी मॉडल शामिल हैं। इससे पहले अप्रैल 2023 में कंपनी ने करीब 30 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे। हाल ही […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 19, 2023 20:29
Share :
OLA S1 Air price, OLA S1 Air mileage, auto news, ev scooters scooters under 80000
फाइल फोटो

OLA S1: OLA ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के मुताबिक बीते मई महीने में कंपनी ने कुल 35,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ब्रिकी की। इसमें कंपनी के सभी ईवी मॉडल शामिल हैं। इससे पहले अप्रैल 2023 में कंपनी ने करीब 30 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे। हाल ही में फेम-2 सब्सिडी में कटौती के बाद स्कूटरों की कीमत में इजाफा हुआ है। बावजूद इसके कंपनी के स्कूटर धड़ल्ले से बिक रहे हैं।

1 जून से फेम-2 सब्सिडी में कटौती की गई है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में मार्केट शेयर बढ़कर 30 % तक पहुंच गया है। ये लगातार नौवां महीना है जब ओला देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी बनी है। बता दें केंद्र सरकार ने 1 जून से फेम-2 सब्सिडी में कटौती की है।

---विज्ञापन---
OLA S1 Pro price, Ather 450X Gen 3 mileage, auto news, ev scooters, scooters under 1 lakhs

फाइल फोटो

कीमतों में हुआ है इजाफा

संशोधित सब्सिडी के बाद कंपनी के 4 kWh के बैटरी पैक से लैस ओला S1 Pro की कीमत अब 1,39,999 रुपये हो गई है, जबकि 3 KWh बैटरी पैक से लैस S1 की कीमत 1,29,999 रुपये और 3 KWh ली-आयन बैटरी पैक के साथ S1 Air की कीमत 1,09,999 रुपये से शुरु होती है।

S1 Pro की टॉप स्पीड 116 Kmph है

S1 और S1 Air में 3 kWh की क्षमता के बैटरी पैक मिलता है। S1 Pro में 4 kWh की क्षमता का बड़ा बैटरी पैक आता है। स्कूटर सिंगल चार्ज ये स्कूटर 141 किलोमीटर और 125 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देते हैं। इसके अलावा ओला S1 Pro की टॉप स्पीड 116 Kmph है। यह स्कूटर लगभग 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 19, 2023 08:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें