OLA Electric ने अपनी फैक्ट्री में Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपनी तमिलनाडु में स्थित फ्यूचर फैक्ट्री से Roadster X बाइक को रोलआउट कर दिया है। 5 फरवरी को कंपनी ने कंपनी ने OLA Roadster X और OLA Roadster X+ को भारतीय बाजार में उतार दिया था। जल्द ही यह बाइक सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी। कुछ डीलरशिप पर यह मोटरसाइकिल पहुंचना भी शुरू हो गई है। यह बाइक बैटरी के आधार पर 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। इस बाइक रेंज इसकी सबसे बड़ी खूबी है।बाइक की कीमत 84,999 रुपये से शुरू होती है।
Taking the EV revolution to the next level with the roll-out of our first Roadster X today!🏍️
---विज्ञापन---Super proud of the entire team @OlaElectric who worked relentlessly to build the future of motorcycling in India, and taking us closer to #EndICEAge 🙌⚡ pic.twitter.com/lJI0qaNyLf
— Bhavish Aggarwal (@bhash) April 11, 2025
---विज्ञापन---
Ola Roadster X: फीचर और रेंज
Ola की ये बाइक स्पोर्टी डिजाइन में है। इसमें सिंगल-पीस सीट, सिंगल-पीस ग्रैबरेल, अलॉय व्हील्स, साड़ी गार्ड, फ्रंट डिस्क ब्रेक, सिंगल-चैनल ABS, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स मोड, ब्रेक-बाय-वायर और इंडस्ट्री-फर्स्ट फ्लैट केबल कार्यान्वयन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें चेन ड्राइव के साथ ज़्यादा पावरफुल मिड-माउंटेड मोटर दी गई है। बाइक के दोनों सस्पेंशन दमदार बताये जा रहे हैं जो खराब रास्तों पर आरामदायक राइड ऑफर करते हैं।
बैटरी पैक और रेंज
Ola Roadster X में 2.5kWh से लेकर 4.5kWh का बैटरी पैक मिलता है। इस बाइक की रेंज 117km से लेकर 200km तक जाती है। बाइक की टॉप स्पीड 105kmph से लेकर 105kmph तक जाती है। वहीं Ola Roadster X+ में 4.5kWh से लेकर 4.5kWh तक का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। इस वेरिएंट की रेंज 252km से लेकर 501km (IDC) तक जाती है। वहीं बाइक की टॉप स्पीड 125kmph है। Ola Roadster X+ भारत की पहली ऐसी बाइक है जिसकी रेंज इतनी ज्यादा है।
क्या बुक करनी चाहिए ?
इससे पहले Ola स्कूटरों में कई बार आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं, अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या ओला की इलेक्ट्रिक बाइक भी सेफ्टी के लिहाज से सही होंगी? देखिये, इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है। जो लोग बाइक को बुक कर चुके हैं, वो अपने फीडबैक भी जरूरत शेयर करेंगे .. उसके बाद आप निर्णय ले सकते हैं कि Ola Roadster X को खरीदें या फिर नहीं।
यह भी पढ़ें: कितनी सेफ है Kia Syros? खरीदने से पहले रेटिंग और कीमत जरूर करें चेक