Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर इन दिनों हर घर की जरूरत बन गए हैं। घर में हर उम्र के लोग इसे रोजमर्रा के काम में इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही एक धाकड़ ई स्कूटर है Okaya ClassIQ. यह स्लो मूविंग स्कूटर है जिसे छात्र, बुजुर्ग, नौकरीपेशा, गृहिणी आदि हर किसी की जरूरतों को ध्यान में रखकर कंपनी ने बनाया है।
स्पोर्टी बॉडीवर्क में तैयार किया गया है
ओकाया क्लासआईक्यू को स्पोर्टी बॉडीवर्क में तैयार किया गया है, जिससे यह बेहद अट्रैक्टिव लुक देता है। इसमें शार्प डिजाइन, बड़ी हेडलाइट और हैंडलबार काउल में इंटीग्रेटेड डीआरएल सेटअप मिलता है। बड़ी हेडलाइट से इसमें बोल्ड लुक आता है।
लंबे सफर के दौरान पैरों में कम थकान महसूस होगी
ओकाया क्लासआईक्यू में एक बड़ी, सपाट सिंगल-पीस सीट और काफी जगह वाला फुटबोर्ड भी मिलता है। सिंगल सीट से राइडर को इसमें आरामदायक सफर का आनंद मिलता है। वहीं, फुटबोर्ड का साइज बड़ा होने से यात्री को लंबे सफर के दौरान पैरों में कम थकान महसूस होती है।
1 वेरिएंट और 8 कलर ऑप्शन
Okaya ClassIQ शुरूआती कीमत 79,111 हजार रुपये में मिलता है। इसमें कंपनी 1 वेरिएंट और 8 कलर ऑप्शन देती है। Okaya ClassIQ 250 W की पावर देता है और इसके आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। स्कूटर में बेहद ब्राइट कलर विकल्प मिलते हैं।
टॉप स्पीड 25 kmph और दमदार बैटरी पैक दिया गया
Okaya में 48V 30Ah बा बैटरी पैक है। इसकी टॉप स्पीड 25 kmph की है। यह सिंगल चार्ज पर 70 km तक चलता है। स्कूटर करीब 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें आगे टेलिस्कॉपिक फ्रॉक्स और पीछे डुअल शॉक्स सस्पेंशन मिलते हैं। वेबसाइट bikewale के अनुसार 3,956 हजार रुपये की डाउन पेमेंट के बाद 2,683 रुपये प्रति माह किस्त पर स्कूटर को खरीद सकते हैं। इसके लिए खरीददार को 36 महीने के लिए 9.5 % ब्याजदर के साथ किस्त देनी होगी। यहां बता दें डाउन पेमेंट में बदलाव से प्रतिमाह किस्त में बदलाव संभव है।