---विज्ञापन---

74499 हजार कीमत, 70 km की रेंज, यह है Okaya ClassIQ ईवी स्कूटर

Okaya ClassIQ+ यह स्कूटर पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। स्कूटर 25 km/hr की टॉप स्पीड देता है। स्कूटर में 1.44 क्षमता का बैटरी पैक है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 18, 2023 21:45
Share :
Okaya ClassIQ+
Okaya ClassIQ+

Okaya ClassIQ+: मार्केट में हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हाई डिमांड है। इसी कड़ी में एक धांसू स्कूटर है  Okaya ClassIQ+. यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 70 km तक चलता है। यह स्टाइलिश स्कूटर 74499 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। बाजार में यह स्कूटर एक वेरिएंट और एक ही कलर में अवेलेबल है।

पांच घंटे में फुल चार्ज

यह स्कूटर पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। स्कूटर 25 km/hr की टॉप स्पीड देता है। कंपनी ने अपने इस स्मार्ट स्कूटर में 1.44 क्षमता का बैटरी पैक दिया है। स्कूटर में 250 पावर की मोटर मिलती है। Okaya ClassIQ+ लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

---विज्ञापन---

Okaya ClassIQ+

Okaya ClassIQ+

---विज्ञापन---

स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी पैक

Okaya ClassIQ+ में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है, जो इसके लुक्स को बढ़ाता है। इस न्यू जेनरेशन स्कूटर में एलईडी लाइटिंग और अलॉय व्हील मिलता है। स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी पैक मिलता है। इसमें 48V 30Ah की लिथियम बैटरी मिलती है।

फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन

Okaya ClassIQ+ में आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। स्कूटर में मैकेनिकल कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम है, जिससे टायर फिसलने के दौरान राइडर को उसे कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

110 mm का ड्रम ब्रेक

स्कूटर में सेफ्टी के लिए सिंगल डिस्क और रियर में 110 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ 12 इंच के टायर दिए गए हैं।  Okaya ClassIQ+ का बाजार में Okinawa R30, Hero Electric Eddy और Bounce Infinity E1 से मुकाबला होता है।

65 Kmph की टॉप स्पीड

Bounce Infinity E1 की बात करें तो यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 85 Km की रेंज देता है। इसमें 65 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह स्कूटर चार घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें 1500 W पावर की मोटर मिलती है। इसमें 780 mm की सीट हाइट मिलती है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 18, 2023 09:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें