---विज्ञापन---

Nissan X-Trail: इंडिया में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई SUV, 1.5 लीटर इंजन के साथ मिलेंगे लग्जरी फीचर्स

Nissan X-Trail में 1995 cc का जानदार इंजन मिलता है। यह 5 सीटर का है, जिसका पावरफुल इंजन लगभग 142 bhp की हाई पावर जनरेट करेगा।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 9, 2023 21:34
Share :
Nissan X-Trail

Nissan X-Trail: बिग साइज एसयूवी गाड़ियों में निसान इंडिया अपनी एक नई कार लाने वाला है। हाल ही में उसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यह कार लग्जरी एसयूवी सेगमेंट की कार होगी, जो बाजार में Toyota Fortuner और MG Gloster जैसी गाड़ियों से कम्पीट करेगी। यह कार फरवरी 2024 तक आने का अनुमान है, हालांकि कंपनी ने अभी अपनी इस कार की कीमत और डिलीवरी डेट के बारे में खुलासा नहीं किया है। यह कार एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे हिल होल्ड असिस्ट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ मिलेगी। दोनों फीचर्स सड़क हादसों से बचाव में मददगार हैं।

1995 cc का जानदार इंजन

carwaleindia ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार की रियर साइट से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि इंडिया में Nissan X-Trail को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जानकारी के अनुसार यह कार ग्लोबल मार्केट जैसे इंडोनेशिया, जापान, अमेरिका व अन्य जगहों पर पहले से मौजूद है। अब यह इंडिया में पहली कार पेश की जाएगी। इस कार में 1995 cc का जानदार इंजन मिलता है। यह इंजन डीजल फ्यूल में मिलेगा। यह 5 सीटर का है, जिसका पावरफुल इंजन लगभग 142 bhp की हाई पावर जनरेट करेगा। सोशल मीडिया पर इसकी फोटो पायरल होने के बाद कार लवर्स की बेसब्री बढ़ गई है। यह कार बड़े टायर साइज और अलॉय व्हील के साथ ऑफर होगी।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Nissan X-Trail

टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

निसान की इस बिग साइज कार में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह कार करीब 40 लाख एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर की जा सकती है। कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले के साथ हेड-अप डिस्प्ले मिलेगा। इस एसयूवी कार में इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर है। यह फीचर सेंसर से चलता है और कार के टर्न लेने के दौरान चारों पहियों पर कंट्रोल रखने में मददगार है। इसके अलावा कार में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स का ऑप्शन मिलेगा। यह ऑटोमैटिक कार है। इसमें बेहद अट्रैक्टिव फ्रंट ग्रिल दी गई है। इसमें रियर में बड़ी टेललाइट मिलेंगी।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 09, 2023 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें