1 अप्रैल से एक बार फिर नई कार खरीदना फिर से महंगा पड़ने वाला है। मारुति सुजुकी के बाद अब निसान इंडिया ने भी अपनी सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। निसान इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में 4000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है यह बढ़ोतरी वेरिएंट के हिसाब से होगी Magnite की कीमत में 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक का इजाफा किया जायेगा। यह वृद्धि बढ़ती इनपुट लागत और अन्य आर्थिक कारकों के कारण है। अगर आप भी इस एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इस गाड़ी के फीचर्स और इंजन के बारे में जानकारी दे रहे हैं….
2020 में लॉन्च के बाद पहला बड़ा अपडेट
निसान मैग्नाइट को 2020 में लॉन्च के बाद पहला बड़ा अपडेट कुछ समय पहली ही मिला है। यह एक ठीक-ठाक एसयूवी है। इसका डिजाइन इम्प्रेस करता है लेकिन इंटीरियर में कोई दम नहीं है। गाड़ी में स्पेस अच्छा इल जाएगा लेकिन केबिन की क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं है। 5 लोगों के बैठने की जगह आपको मिल जाएगी। सीटें और बेहतर की जा सकती हैं। लम्बी दूरी पर यह गाड़ी थका देती है।
इंजन और पावर
परफॉरमेंस के लिए निसान मैग्नाइट में दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलते हैं। ये इंजन 6-स्पीड MT या CVT गियरबॉक्स के साथ आते हैं। 20kmpl तक की माइलेज आपको नई मैग्नाइट ऑफ़र करती है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है। सेफ्टी में इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है। इसकी कीमत 6.14लाख रुपये से शुरू होती है।
अगर आपका बजट कम है और आप एक किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी लेने का मन बना रहे हैं तो आप निसान मैग्नाइट के बारे में विचार कर सकते हैं। इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई एक्सटर और टाटा पंच से होगा। निसान मैग्नाइट को खरीदने से पहले इसकी टेस्ट ड्राइव जरूर करें…
यह भी पढ़ें: Bajaj का सस्ता इलेक्ट्रिक चेतक जल्द होगा लॉन्च! डिजाइन से लेकर कीमत में Ola को देगा टक्कर