Nissan Magnite facelift launch soon: इंडियन कार बाजार में 5 सीटर फैमिली कारों की हाई डिमांड रहती है। लोग किफायती कीमत और हाई माइलेज वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों को पसंद करते हैं। हाल ही में Nissan Magnite के नए अपडेट वर्जन को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। उम्मीद है कि दिसंबर 2024 तक इस कार को बाजार में उतार दिया जाएगा।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
नई कार के बंपर, फ्रंट ग्रिल और हेडलाइट बदली गई
यह सस्ती मिडिल क्लास कार है, बाजार में इसका बेस मॉडल 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है। नई कार के बंपर, फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट और टेललाइट में बदलाव किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार के इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल अपडेट वर्जन की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
फिलहाल मौजूदा कार में 999 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, यह कार सड़क पर मैक्सिमम 72 PS की पावर और 96nm का टॉर्क जनरेट करती है। खास बात यह है कि इस सस्ती कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल है। कार का टॉप मॉडल 7.39 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है।
Nissan Magnite में आते हैं ये दमदार फीचर्स
- टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है।
- कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग है।
- 205 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।
- 8 कलर ऑप्शन आते हैं।
- कंपनी का दावा कार 19.7 kmpl की मैक्सिमम माइलेज देती है।
- 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
- कार में सात वेरिएंट आते हैं।
- 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
- एलईडी हेडलाइट और टेललाइट है।
ये भी पढ़ें: नई Maruti Swift का क्यों करें इंतजार? Tata दे रहा Swift की कीमत पर ये शानदार कार; जानें डिटेल
ये भी पढ़ें: Ampere VS TVS VS Ather: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स का महामुकाबला, कौन निकलेगा रेस में आगे?