---विज्ञापन---

ऑटो

Nissan की सस्ती CNG एसयूवी अगले महीने देगी दस्तक, 22km का मिलेगा माइलेज

Nissan Magnite CNG: निसान इंडिया अपनी सबसे सस्ती एसयूवी मैग्नाइट का सीएनजी मॉडल लॉन्च करने जा रही है। आइये जानते हैं इसकी संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में,,,

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 1, 2025 16:12

Nissan Magnite CNG: भारत में सीएनजी कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है जिसे देखते हुए काफी कंपनियां इस सेगमेंट में उतने की तैयारी कर रही हैं। अभी हाल ही में निसान मैग्नाइट के CNG मॉडल के लॉन्च होने की खबर आई थी। अब ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले महीने (अप्रैल) में नई मैग्नाइट CNG को लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल यह मॉडल टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया इसमें देखने को मिल सकता है।

---विज्ञापन---

मैग्नाइट में CNG किट को डीलर-लेवल पर एक्सेसरी किट के तौर पर फिक्स किया जाएगा। Renault ने भी काइगर, ट्राइबर और क्विड में CNG किट को कुछ इसी तारः से देना शुरू कर दिया है  CNG किट पर 1 साल की डीलर वारंटी भी दी जाएगी। लेकिन खबर यह भी आ रही है कि CNG किट के लिए 75,000 रुपये से लेकर 79500 रुपये तक का खर्च आ सकता है। कंपनी के मुताबिक CNG मॉडल के साथ बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुयाबिक, मैग्नाइट के 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन में ही CNG किट को लगाया जाएगा, यह इंजन 5 मैनुअल गियरबॉक्स के साथ होगा। मैग्नाइट के CNG वर्जन से 22Km/Kg तक का माइलेज मिलने की उम्मीद है। हालांकि, CNG किट के साथ पावर और टॉर्क आउटपुट सहित दूसरे स्पेसिफिकेशन की डिटेल अभी सामने नहीं आये हैं।

---विज्ञापन---

सेफ्टी के लिए इस मैग्नाइट में 6 एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, चाइल्ड सीट माउंट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल और हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गये हैं। गाड़ी में स्पेस और काफी अच्छी क्वालिटी देखने को मिलती है।  छोटी फैमिली के लिए यह एक अच्छी कार है और इसमें लंबी दूरी भी तय की जा सकती है। पिछले साल ही Nissan Magnite का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया था।

यह भी पढ़ें:  Maruti Alto K10 में अब मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कीमत में हुआ इतना बदलाव

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 01, 2025 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें