---विज्ञापन---

65 देशों में एक्सपोर्ट हुई ये मेड इन इंडिया SUV, ग्लोबल एक्सपोर्ट हब बना भारत

निसान के लिए भारत एक बड़ा निर्यात केंद्र बन गया है। निसान अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट के लेफ्ट हैंड ड्राइव (LHD) वर्जन का भारत में प्रोडक्शन कर 65 देशों को एक्सपोर्ट कर रही है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Feb 3, 2025 14:26
Share :

Made In India Nissan Magnite Export: भारत में भले ही  Nissan Magnite की बिक्री उतनी अच्छी नही है लेकिन विदेशों में इस SUV को खूब पसंद किया जा रहा है। निसान के लिए भारत एक बड़ा निर्यात केंद्र बन गया है। निसान अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट के लेफ्ट हैंड ड्राइव (LHD) वर्जन का भारत में प्रोडक्शन कर 65 देशों को एक्सपोर्ट कर रही है। यह एसयूवी उन देशों में जाएगी, जहां गाड़ियां सड़क के बाईं ओर चलती हैं। पहले निसान केवल 20 देशों को मैग्नाइट निर्यात करती थी। अब लेफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन के साथ 45 नए देश जुड़ गए हैं। देश के बाहर इस गाड़ी की खूब डिमांड है।

इन देशों में जाएगी मेड इन इंडिया मैग्नाइट

फरवरी (2025) में निसान उत्तरी अफ्रीका पश्चिम एशिया और एशिया-प्रशांत क्षेत्रों में 2,000 मैग्नाइट भेजेगी। मेक्सिको समेत कुछ लैटिन अमेरिकी देशों में 5,100 से ज़्यादा गाड़ियां जाएंगी। इस तरह महीने के अंत तक 10,000 से ज्यादा लेफ्ट हैंड ड्राइव मैग्नाइट का निर्यात हो जाएगा। आपको बात दें कि यह निसान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। कंपनी के मुताबिक निसान और होंडा के संभावित विलय का असर कंपनी की योजनाओं पर नहीं पड़ेगा।

---विज्ञापन---

भारत है प्रमुख ग्लोबल एक्सपोर्ट हब

इस मौके पर निसान इंडिया के ऑपरेशंस हेड फ्रैंक टॉरेस ने कहा कि कंपनी हाइब्रिड और सीएनजी गाड़ियों पर भी विचार कर रही है। फिलहाल कंपनी भारत में बनी मैग्नाइट के लेफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन की 10,000 यूनिट्स का निर्यात शुरू कर चुकी है। भारत, निसान के लिए एक प्रमुख ग्लोबल एक्सपोर्ट हब बन रहा है। मैग्नाइट के बाएं हाथ के ड्राइव मॉडल के निर्यात की शुरुआत के साथ हम अब कुल 65 देशों को इसका निर्यात करेंगे। इस तरह भारत निसान के लिए वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा निर्यात केंद्रों में से एक बन जाएगा। हाल ही में निसान ने मैग्नाइट का फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में उतारा था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:  इंजन स्टार्ट करने के बाद ना करें ये गलती, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 03, 2025 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें