---विज्ञापन---

ऑटो

नए साल में कार खरीदारों को लगेगा झटका, ये गाड़ियां हो रही मंहगी, 1 जनवरी के पहले खरीद लें

अगर आप 2026 में लग्जरी कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो सतर्क हो जाइए. इन कंपनियों ने 1 जनवरी 2026 से अपने मॉडल्स की कीमतें 2 से 3 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. जानते हैं कौन कार की कीमतें बढ़ने वाली हैं.

Author Edited By : Mikita Acharya
Updated: Dec 20, 2025 14:47
Cars Price Hike
नए साल से कार खरीदना पड़ेगा भारी. (प्रतीकात्मक फोटो Freepik)

2026 Car Prices Hike: अगर आप नए साल की शुरुआत में लग्जरी कार घर लाने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है. 1 जनवरी 2026 से भारत में कुछ पॉपुलर लग्जरी कारें महंगी होने वाली हैं. Mercedes-Benz और BMW जैसी दिग्गज कंपनियों ने साफ कर दिया है कि नए साल के साथ ही उनकी कारों की कीमतों में इजाफा होगा. ऐसे में खरीदारी से पहले वजह और असर समझना जरूरी है.

1 जनवरी से बढ़ेंगी कीमतें

---विज्ञापन---

भारत के लग्जरी कार सेगमेंट की दो बड़ी कंपनियां Mercedes-Benz और BMW अपने मॉडल्स के दाम 2 से 3 फीसदी तक बढ़ाने जा रही हैं. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2026 से लागू होगी. खास बात यह है कि सितंबर 2025 में GST कटौती के बाद यह पहली बड़ी कीमत बढ़ोतरी है, जिससे ग्राहकों पर सीधा असर पड़ेगा.

कीमतें क्यों बढ़ा रही हैं कंपनियां?

---विज्ञापन---

कंपनियों का कहना है कि इसकी सबसे बड़ी वजह भारतीय रुपये की कमजोरी है. यूरो के मुकाबले रुपया लंबे समय से दबाव में है, जिससे इंपोर्ट की लागत बढ़ गई है. Mercedes-Benz ने बताया है कि उसने कीमत बढ़ोतरी को करीब 2 फीसदी तक सीमित रखने की कोशिश की है, जबकि BMW की कारें लगभग 3 फीसदी तक महंगी हो सकती हैं.

रुपये की कमजोरी से बढ़ा खर्च

साल 2025 में यूरो के मुकाबले रुपये की एक्सचेंज रेट  लंबे समय तक 100 रुपये से ऊपर बनी रही. इसका असर सीधे सप्लाई चेन पर पड़ा है. जो कारें पूरी तरह इंपोर्ट होती हैं या जिनके पार्ट्स विदेश से आते हैं, उनकी लागत काफी बढ़ गई है. Mercedes-Benz इससे पहले सितंबर 2025 में भी 1 से 1.5 फीसदी तक कीमतें बढ़ा चुकी है.

फेस्टिव सीजन में Mercedes-Benz की मजबूत बिक्री

कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद Mercedes-Benz के लिए 2025 का फेस्टिव सीजन शानदार रहा. नवरात्रि के 9 दिनों में कंपनी ने करीब 2,500 कारें बेचीं, जिनकी औसत कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये रही. हालांकि इसके बाद नवंबर में बिक्री थोड़ी सुस्त हुई, लेकिन अक्टूबर और नवंबर मिलाकर कुल 3,396 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई, जो पिछले साल के आसपास ही रही.

BMW की बिक्री में भी इजाफा

BMW के लिए अक्टूबर और नवंबर 2025 बेहतर साबित हुए. इस दौरान कंपनी की बिक्री में करीब 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 2,849 यूनिट्स बिकीं. यह जानकारी फेडरेशन ऑफ ऑटोमोटिव डीलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों से सामने आई है.

आगे और महंगी हो सकती हैं कारें

रुपये की कमजोरी सिर्फ यूरो ही नहीं, बल्कि डॉलर और चीनी युआन के मुकाबले भी देखी गई है. इसका असर इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी और खास मैग्नेट जैसे पार्ट्स पर पड़ सकता है, जिनकी सप्लाई ज्यादातर चीन से होती है. ऐसे में आने वाले महीनों में कारों की कीमतें और बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

खरीदने का सही समय कब?

अगर आप Mercedes-Benz या BMW की कार लेने की योजना बना रहे हैं, तो 1 जनवरी 2026 से पहले खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. नए साल के साथ इन लग्जरी कारों का महंगा होना लगभग तय है, इसलिए फैसला लेने में ज्यादा देर करना जेब पर भारी पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- SUV खरीदारों के लिए खुशखबरी! 2026 में Kia लाने वाली है ये धांसू मॉडल्स

First published on: Dec 20, 2025 02:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.