---विज्ञापन---

1 सितंबर से लागू हो रहा ये ट्रैफिक नियम, बाइक और स्कूटर चलाने वाले हो जाएं सावधान!

New traffic Rules: हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब विशाखापट्टनम में एक सितंबर से बाइक-स्कूटर पर पीछे बैठकर सवारी करने वालों को हेलमेट पहनना ही होगा। अगर कोई इस नियम का पालन नहीं करता तो उसका 1035 रुपये का चालान काटा जाएगा। इतना ही नहीं नियम तोड़ने वालों का लाइसेंस तीन महीने के लिए भी सस्पेंड किया जा सकता है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Aug 31, 2024 07:05
Share :

New traffic Rules:अगर आप बाइक या स्कूटर चलाते हैं तो ये खबर आपके लिए है। 1 सितम्बर से नया ट्रैफिक नियम लागू होने रहा है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत टू-व्हीलर पर पीछे बैठने वाले को हेलमेट पहनना अनिवार्य है लेकिन देश के अधिकांश हिस्सों में इसका पालन नहीं होता है। पीछे बैठने वाले तो दूर लोग खुद टू-व्हीलर चलाने वाले भी बिना हेलमेट के राइड करते हैं। दरअसल, आंध्र प्रदेश के बड़े शहर विशाखापट्टनम में एक नया नियम लागू होने जा रहा है। इस नए नियम के तहत अब टू-व्हीलर चलाते समय और पीछे बैठने वाले शख्स को हर हाल में हेलमेट पहनना होगा।

एक सितंबर से नया नियम लागू

हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब विशाखापट्टनम में एक सितंबर से बाइक-स्कूटर पर पीछे बैठकर सवारी करने वालों को हेलमेट पहनना ही होगा। सरकार ने इस नये नियम को इसलिए लागू किया है ताकि  शहर में बढ़ते सड़क हादसों पर काबू  पाया जा सके देखते हुए यह फैसला लिया गया है। विशाखापत्तनम के पुलिस आयुक्त शंखब्रत बागची और जिला कलेक्टर, जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष हरेंधीरा प्रसाद ने हाल ही में एक बैठक करते हुए बताया कि अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

विशाखापट्टनम पुलिस के मुताबिक अगर कोई इस नियम का पालन नहीं करता तो उसका  1035 रुपये का चालान काटा जाएगा। इतना ही नहीं नियम तोड़ने वालों का लाइसेंस तीन महीने के लिए भी सस्पेंड किया जा सकता है। हेलमेट की क्वालिटी को लेकर भी हिदायत दी गई। केवल ISI मार्के हेलमेट ही पहनने होंगे, अगर कोई खराब क्वालिटी के हेलमेट पहनेगा उस पर एक्शन लिया जाएगा।

---विज्ञापन---

क्यों जरूरी है हेलमेट

इस लेख के माध्यम से हम सभी को यह बता दें कि हेलमेट सिर्फ चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि आप अपनी और पीछे वाले की सेफ्टी को ध्यान में रखकर पहनें।  क्योंकि अगर एक्सीडेंट हुआ तो आपके सिर में भारी चोट लग सकती है। कई केस में लोगों कली जान भी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: मारुति, टाटा, हुंडई और जीप की कारों पर 2.50 लाख का डिस्‍काउंट

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Aug 17, 2024 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें