New Tata Punch vs Old Punch: Tata Punch ने लॉन्च के बाद से ही भारतीय ग्राहकों के दिलों में खास जगह बना ली है. 2021 में एंट्री करने के बाद यह माइक्रो SUV महज चार साल में 6 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर चुकी है. इतना ही नहीं, 2024 में यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV और कार भी रही. अब Tata Motors ने Punch को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए 2026 मॉडल में बड़ा फेसलिफ्ट पेश किया है. नए डिजाइन, ज्यादा फीचर्स और पावरफुल इंजन विकल्पों के साथ यह कार अब पहले से ज्यादा आकर्षक और वैल्यू फॉर मनी बन गई है.
भारत की बेस्टसेलिंग माइक्रो SUV का सफर
Tata Punch की पॉपुलारिटी के पीछे इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन, शानदार प्रैक्टिकलिटी, प्रीमियम फीचर्स और भरोसेमंद पावरट्रेन अहम वजह रहे हैं. 2024 में 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री इस बात का सबूत है कि Punch हर तरह के ग्राहकों को पसंद आई है. इसी सफलता को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी ने 2026 Punch फेसलिफ्ट लॉन्च किया है.
वेरिएंट और कीमत
2026 Tata Punch को कुल आठ वेरिएंट्स में पेश किया गया है- Smart, Pure, Pure+, Pure+ S, Adventure, Adventure S, Accomplished और Accomplished+ S. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये से शुरू होकर 10.54 लाख रुपये तक जाती है. नए अपडेट्स के साथ Punch अब पहले से ज्यादा प्रीमियम और फीचर-लोडेड नजर आती है.
एक्सटीरियर में क्या बदला
2026 Tata Punch फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके फ्रंट डिजाइन में देखने को मिलता है. नई Punch अब पहले से ज्यादा स्लीक और मस्क्युलर दिखती है. इसमें शार्प LED DRLs दिए गए हैं, जो अब टर्न इंडिकेटर का भी काम करते हैं और एक ब्लैक ग्रिल से जुड़े हुए हैं. वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैंप क्लस्टर अब Tata Nexon और Punch EV जैसे डिजाइन एलिमेंट्स से प्रेरित हैं. नया बंपर पहले से ऊंचा है और इसमें सिल्वर फिनिश फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है. फॉग लैम्प्स को अब हेडलैंप क्लस्टर में शिफ्ट किया गया है और इनमें कॉर्नरिंग फंक्शन भी मिलता है.
साइड और रियर लुक में बदलाव
साइड प्रोफाइल में Punch का सिलुएट ज्यादा नहीं बदला है. मोटा बॉडी क्लैडिंग और C-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल पहले जैसे ही हैं. हालांकि, नए 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स इसे फ्रेश लुक देते हैं. ORVMs के नीचे कैमरा जोड़ा गया है, जो 360-डिग्री कैमरा सिस्टम का हिस्सा है. रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट्स, शार्क फिन एंटीना और नई सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट Punch को ज्यादा मॉडर्न बनाते हैं.
नए कलर ऑप्शन
नई Tata Punch को चार नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है. इनमें Cyantific Blue, Coorg Clouds, Bengal Rouge और Caramel शामिल हैं, जो कार को ज्यादा यंग और प्रीमियम अपील देते हैं.
इंटीरियर में ज्यादा प्रीमियम टच
2026 Tata Punch के केबिन को भी पूरी तरह रिफ्रेश किया गया है. इसमें नया ड्यूल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिस पर इल्यूमिनेटेड Tata लोगो मिलता है. यह वही स्टीयरिंग व्हील है जो कंपनी की नई जनरेशन कारों में देखने को मिलता है. सेंट्रल AC वेंट्स को नया डिजाइन दिया गया है और अब क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टच-बेस्ड पैनल मिलता है.
फीचर्स में बड़ा अपग्रेड
नई Punch में ग्रे और ब्लू ड्यूल-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है. फ्रंट और रियर सीट्स में बेहतर अंडर-थाई सपोर्ट जोड़ा गया है. फीचर्स की बात करें तो अब इसमें पतले बेजल वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके अलावा ऑटो-डिमिंग IRVM और 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा जैसे फीचर्स भी पहली बार जोड़े गए हैं.
पावरट्रेन में सबसे बड़ा बदलाव
2026 Tata Punch फेसलिफ्ट में सबसे अहम अपडेट इसके इंजन ऑप्शन में देखने को मिलता है. अब इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो Tata Nexon से लिया गया है और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. यह इंजन उन ग्राहकों के लिए है जो Punch में ज्यादा पावर और ड्राइविंग मजा चाहते हैं. इसके अलावा Punch अब CNG-AMT विकल्प के साथ भी उपलब्ध है. इसके साथ Punch भारत की पहली SUV बन गई है, जिसमें CNG के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.
कुल मिलाकर क्या बदला
2026 Tata Punch फेसलिफ्ट पुराने मॉडल की तुलना में हर मोर्चे पर ज्यादा मजबूत नजर आती है. नया डिजाइन, ज्यादा फीचर्स और पावरफुल इंजन ऑप्शन्स इसे माइक्रो SUV सेगमेंट में और भी ज्यादा दमदार बनाते हैं. यही वजह है कि आने वाले समय में Punch की लोकप्रियता और बढ़ने की पूरी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Tata का मास्टरस्ट्रोक! 5.59 लाख में लॉन्च हुई नई Punch, जानें कब से शुरू होगी बुकिंग










