Nano Car: देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम लोगों को इन ईंधनों से चलने वाली कारों के विकल्पों के बारे में सोचने को मजबूर कर रही है। इलेक्ट्रिक वाहन नए विकल्प बनकर सामने तो आए हैं लेकिन चार्जिंग स्टेशनों की कमी अभी इस विकल्प में बाधा पैदा कर रहे हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के एक व्यापारी ने इसका विकल्प तलाश है। उसने खुद की अपनी Nano Car को Solar Car में तब्दील कर दिया।
प्रदूषण कम करने में मदद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब इस कार को बदलाव के बाद पेट्रोल की जरूरत नहीं पड़ती। इसकी छत पर सोलर पैनल लगाया गया है। जिससे अब इस कार को 100 किलोमीटर तक चलाने का मात्र 30 रुपये तक खर्च आता है। अब इस कार से पेट्रोल से होने वाला प्रदूषण भी नहीं होता।
टॉप स्पीड में कोई बदलाव नहीं
बांकुड़ा निवासी मनोजित मोंडल ने यह कार बनाई है। बढ़ते पेट्रोल के दामों से तंग आकर उन्होंने ऐसा किया है। मनोजित मंडल बचपन से ही रचनात्मक थे। कार को मॉडिफाई करने के दौरान मनोजित को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस बदलाव के बाद इसकी टॉप स्पीड में कोई बदलाव नहीं हुआ।