---विज्ञापन---

ऑटो

भारत की 5 सबसे किफायती डीजल कारें: बजट और पावर का सही मेल

जानें भारत की 10 सबसे किफायती डीजल कारों के नाम, कीमतें और इंजन स्पेसिफिकेशन्स इसमें शामिल है Tata, Mahindra के टॉप मॉडल, यहां देखें हर डिटेल.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 24, 2025 12:11
भारत की 5 सबसे किफायती डीजल कारें.
भारत की 5 सबसे किफायती डीजल कारें.

Most Affordable Diesel Cars in India: पिछले 5 सालों में भारत में किफायती डीजल कारों की संख्या घट गई है। कई लोकप्रिय मॉडल को नए उत्सर्जन मानकों के कारण बंद कर दिया गया। बावजूद इसके Tata, Mahindra जैसी कंपनियां अब भी कुछ बेहतरीन और किफायती डीजल ऑप्शन पेश करती हैं। आइए जानते हैं उनकी कीमतें और इंजन स्पेसिफिकेशन्स।

Tata Curvv- स्टाइलिश और दमदार कूपे SUV

Tata Curvv एक कूपे-SUV बॉडी वाली कार है, जिसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 118hp और 260Nm टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक के साथ लिया जा सकता है। खास बात यह है कि इसका ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन बहुत स्मूद शिफ्टिंग देता है। हालांकि जब इंजन को जोर से दबाया जाता है, तो आवाज थोड़ी खुरदरी हो सकती है।

---विज्ञापन---

कीमत: 11.10 लाख-18.85 लाख रुपये

Mahindra Thar-ऑफ-रोड का राजा

Mahindra Thar के पास दो डीजल इंजन विकल्प हैं। बेस वर्जन में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन (118hp, 300Nm) और टॉप वर्जन में 2.2-लीटर चार-सिलेंडर इंजन (132hp, 300Nm) मिलता है। बेस मॉडल RWD है, जबकि टॉप वर्जन 4WD के साथ आता है। 6-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड है, और 4WD मॉडल में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन है। Thar ऑफ-रोड के लिए तैयार है, लेकिन इसमें रोजमर्रा की सुविधाएं जैसे 10.25 इंच टचस्क्रीन, रिवर्स पार्किंग कैमरा और रियर AC वेंट्स भी हैं।

---विज्ञापन---

कीमत: 9.99 लाख -16.99 लाख रुपये

Tata Nexon-मजबूत और भरोसेमंद

Tata Nexon में वही 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो Curvv में है, लेकिन पावर थोड़ी कम है (115hp और 260Nm)। यह 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT के साथ आता है। Nexon का डीजल इंजन मजबूत मिड-रेंज टॉर्क देता है और शहर व लंबी यात्राओं दोनों के लिए बेहतरीन है।

कीमत: 9.01 लाख-14.05 लाख रुपये

Mahindra XUV 3XO- किफायती डीजल ऑटोमैटिक

XUV 3XO में 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 117hp और 300Nm टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन विकल्प 6-स्पीड मैनुअल और AMT हैं। 6-स्पीड AMT की शुरुआती कीमत ₹10.71 लाख है, जो इसे देश की सबसे किफायती डीजल ऑटोमैटिक बनाती है। इंजन का पावर डिलीवरी स्मूद है और टर्बो लैग भी कम है।

कीमत: 8.95 लाख- 13.43 लाख रुपये

Mahindra Bolero Neo- 7-सीटर मजबूत SUV

Bolero Neo एक 7-सीटर SUV है, जिसमें 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर डीजल इंजन है जो 100hp और 260Nm टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लिया जाता है। इसकी लैडर-फ्रेम कंस्ट्रक्शन और RWD कॉन्फिगरेशन इसे बाकी छोटे SUVs से अलग बनाते हैं। इंजन टॉर्की है और शहर या हल्की ऑफ-रोडिंग के लिए पर्याप्त है।

कीमत: 8.49 लाख- 9.99 लाख रुपये

ये भी पढ़ें- बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट 8-Seater कारें: स्पेस, कम्फर्ट और स्टाइल से भरपूर ऑप्शन

First published on: Oct 24, 2025 12:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.