---विज्ञापन---

MG Hector: बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स के साथ नई Hector Facelift SUV होगी जल्द लॉन्च, जानें

MG facelift Hector SUV: कंपनी ने हेक्टर 2022 फेसलिफ्ट एसयूवी का पहला टीजर आधिकारिक रुप से शेयर किया है। जिसमें फ्रंट फेस की फोटो के साथ इसके नए डिजाइन वाली ग्रिल भी इसमें दिखाई पड़ती है। आपको बता दें कि भारत में हेक्टर फेसलिफ्ट एसयूवी त्योहारी सीजन में लॉन्च करनें की तैयारी में है। आपको […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 11, 2022 12:56
Share :

MG facelift Hector SUV: कंपनी ने हेक्टर 2022 फेसलिफ्ट एसयूवी का पहला टीजर आधिकारिक रुप से शेयर किया है। जिसमें फ्रंट फेस की फोटो के साथ इसके नए डिजाइन वाली ग्रिल भी इसमें दिखाई पड़ती है। आपको बता दें कि भारत में हेक्टर फेसलिफ्ट एसयूवी त्योहारी सीजन में लॉन्च करनें की तैयारी में है। आपको ये भी बता दें कि फ्लैगशिप SUV Hector भारत में ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। भारत में सन् 2019 में लॉन्च होने के बाद से अब 2022 में इस SUV में एक बड़ा अपडेट करके बाजार में उतारने की योजना को तैयार किया है।

MG facelift Hector SUV: Features

---विज्ञापन---

सबसे पहले आपको बता दें कि इसकी सबसे जबरदस्त फीचर में इसकी इंफोटेनमेंट स्क्रीन है और यह भारत की सबसे बड़ी 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले होगी, जो एक हाई-डेफिनिशन (एचडी) रिजॉल्यूशन के साथ है। इसमें ADAS तकनीक को भी लैस किया गया है। टीजर के मुताबिक इस एसयूवी की एलईडी हेडलाइट्स छोटी और पतली दिखाई दे रही है। इसकी लुक काफी स्टाइलिंश है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन असिस्टेंस और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन भी दिए गए है।

MG facelift Hector SUV: Engine

---विज्ञापन---

MG facelift Hector SUV के Engine की बात करें तो इस एसयूवी में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 141 ​​बीएचपी पॉवर और 250 एनएम पीक टॉर्क देने में सक्षम है। 1.5 लीटर वाला पेट्रोल इंजन भी है, जो 350 एनएम के साथ 168 बीएचपी देने में सक्षम है। इसमें दो गियरबॉक्स होंगे एक 6 स्पीड मैनुअल और दूसरा सीवीटी ऑटोमेटिक।

2022 एमजी हेक्टर एसयूवी लॉन्च होने के बाद हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कारों को टक्कर दे सकती है।

 

 

 

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Aug 11, 2022 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें