JSW MG Motor India की इलेक्ट्रिक रोडस्टर MG Cyberster ने लॉन्च होते ही भारत के लग्जरी कार मार्केट में हलचल मचा दी है. जुलाई में पेश होने के बाद से इस कार को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और यही वजह है कि यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार बन चुकी है. बढ़ती डिमांड के कारण अब इसकी डिलीवरी का इंतजार 4 से 5 महीने तक पहुंच गया है.
महंगी लेकिन लोगों की पसंद
MG ने Cyberster को अपनी लग्जरी ब्रांड शाखा MG SELECT के तहत उतारा है. नई बुकिंग के लिए इसकी कीमत 74.99 लाख रुपये रखी गई है, जबकि पहले से बुकिंग कराने वालों को यह 72.49 लाख रुपये में मिली. अब तक कंपनी अपने MG SELECT नेटवर्क से इस कार की 350 से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है, जो इस सेगमेंट के लिए बड़ी संख्या मानी जाती है.
बड़े शहरों में खास क्रेज
Cyberster को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई जैसे बड़े शहरों में खासा पसंद किया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि ऑर्डर लगातार बढ़ रहे हैं और उपलब्धता के आधार पर डिलीवरी शेड्यूल की जा रही है. बढ़ती मांग को देखते हुए MG ने अपने MG SELECT Experience Centres की संख्या भी बढ़ाकर 14 कर दी है, जहां Cyberster के साथ MG M9 Presidential Limousine जैसी लग्जरी गाड़ियां भी प्रदर्शित की जा रही हैं.
लोगों को दीवाना बनाने वाली खूबियां
MG SELECT के प्रमुख मिलिंद शाह के मुताबिक Cyberster को जो शानदार रिस्पॉन्स मिला है, उसके पीछे इसकी डिजाइन और मॉर्डन फीचर्स हैं. कार के इलेक्ट्रिक सिजर डोर्स और 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार इसे बाकी कारों से अलग बनाती है. उनका कहना है कि आज का ग्राहक सिर्फ लग्जरी नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी भी चाहता है.
सेलेब्रिटीज की भी पहली पसंद
मिलिंद शाह के मुताबिक यह कार सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि स्टेटस सिंबल बन गई है. खेल जगत के सितारे हों या फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन चेहरे, Cyberster सबका ध्यान खींच रही है. नई पीढ़ी के खरीदार इसे अपने सपनों की कार मान रहे हैं, जो तकनीक और लग्जरी का बेहतरीन मेल पेश करती है. बता दें हाल ही में इसे भारतीय महिला क्रिकेटर ने भी खरीदा है.

क्रिकेटर शैफाली वर्मा के कलेक्शन में शामिल हुई दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक MG, इतनी है कीमत
पावर और परफॉर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
MG Cyberster में ड्यूल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है, जो 510 पीएस की पावर और 725 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसमें Launch Control फीचर भी है, जिससे यह कार महज 3.2 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसके अलावा 77 kWh की बैटरी MIDC साइकिल के अनुसार 580 किमी की रेंज देती है.
रफ्तार के साथ सेफ्टी भी पक्की
इस इलेक्ट्रिक रोडस्टर में डबल विशबोन सस्पेंशन, 50:50 वजन संतुलन और Brembo के 4-पिस्टन फ्रंट ब्रेक दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि यह कार 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड से सिर्फ 33 मीटर में रुक सकती है, जो इसकी इंजीनियरिंग का प्रमाण है.
हाई-टेक फीचर्स
Cyberster में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें मजबूत H-शेप्ड स्ट्रक्चर, स्टैटिक स्टेबिलिटी फैक्टर 1.83, लेवल-2 ADAS, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम और कई एयरबैग दिए गए हैं, जिससे यह कार न सिर्फ तेज है बल्कि सुरक्षित भी है.










