भारत में कार प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के नए बदलाव के बाद लग्जरी कारों की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर के अनुसार, लग्जरी कारों की कीमतें करीब 5-8% तक कम हो सकती हैं।
नए टैक्स स्ट्रक्चर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) को पहले जैसा ही 5% GST का फायदा मिलेगा। लेकिन सबसे बड़ी राहत पेट्रोल-डीजल इंजन और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों को मिली है। पहले जहां कंबशन इंजन कारों पर 48–50% टैक्स (सेस सहित) लगता था और हाइब्रिड्स पर 43%, अब दोनों पर समान रूप से 40% GST लगेगा।
कीमतों में तुरंत दिखेगा असर
कंपनी ने बताया कि नए GST दरों का असर 6–8% तक की कीमतों में गिरावट के रूप में देखने को मिलेगा। मर्सिडीज-बेंज इंडिया जल्द ही अपनी सभी कारों के लिए नया प्राइस लिस्ट जारी करने वाली है। अय्यर ने कहा कि कोशिश है कि रात तक नई कीमतें घोषित कर दी जाएं।
ये भी पढ़ें-भारत में एलन मस्क की Tesla का क्रेज! कुछ हफ्तों में 600+ बुकिंग, जानें कब मिलेगी डिलीवरी
सरकार का क्लियर रोडमैप
संतोष अय्यर का मानना है कि यह कदम सरकार की डिकार्बोनाइजेशन पॉलिसी के अनुरूप है। इसमें साफ कर दिया गया है कि अब सिर्फ दो श्रेणियां होंगी EV या फिर ICE (Internal Combustion Engine)। यानी हाइब्रिड्स को अलग कैटेगरी में रखने की जटिलता खत्म हो गई है।
डीलरों पर पुरानी गाड़ियों का बोझ
हालांकि, इस बीच डीलरों के सामने एक बड़ी चुनौती भी खड़ी हो गई है। जिनके पास पहले से पुराना स्टॉक मौजूद है, वह ज्यादा टैक्स दर पर खरीदा गया था। ऐसे में उन्हें लगभग 2,500 करोड़ तक का नुकसान हो सकता है। वित्त मंत्रालय ने इस समस्या को स्वीकार किया है और जल्द ही राहत का कोई मैकेनिज्म लाने की उम्मीद है।
फेस्टिव सीजन में रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद
मर्सिडीज-बेंज का अनुमान है कि आने वाला त्योहारी सीजन कंपनी के लिए अब तक का सबसे बेहतर रहेगा। अगस्त में दबा हुआ डिमांड, कीमतों में कमी और ग्राहकों की बढ़ती खरीद क्षमता बिक्री को नए स्तर तक ले जा सकती है।
हालांकि, कंपनी ने यह भी चेतावनी दी है कि यूरो-रुपया विनिमय दर की कमजोरी आगे चलकर मुश्किलें खड़ी कर सकती है। आयातित कंपोनेंट्स पर इसका सीधा असर होगा। यानी अभी कीमतें घटेंगी, लेकिन अगर यही स्थिति जारी रही, तो आने वाले महीनों में दाम फिर बढ़ सकते हैं।