---विज्ञापन---

Mclaren ने लॉन्च की भारत में सबसे महंगी कार, कीमत इतनी कि खरीद लेंगे कई Fortuner!

Mclaren 765LT Spider Launch in India: भारतीय ऑटो मोबाइल की दुनिया में महंगी से लेकर सस्ती कारों की लाइन लगी हुई है। सभी अलग-अलग डिजाइन, फीचर्स और लुक के साथ आती है। भारतीय ऑटो कंपनियां के अलावा अन्य देशों की कंपनियां भी अपनी कई कारें भारत में पेश करती हैं जिनमें से कई तो कीमत […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 1, 2022 11:58
Share :
Mclaren 765LT Spider Launch Date, Mclaren Latest Car

Mclaren 765LT Spider Launch in India: भारतीय ऑटो मोबाइल की दुनिया में महंगी से लेकर सस्ती कारों की लाइन लगी हुई है। सभी अलग-अलग डिजाइन, फीचर्स और लुक के साथ आती है। भारतीय ऑटो कंपनियां के अलावा अन्य देशों की कंपनियां भी अपनी कई कारें भारत में पेश करती हैं जिनमें से कई तो कीमत के चलते ही चर्चाओं में रहती है।

इनमें अब ब्रिटिश मोटर रेसिंग कार निर्माता कंपनी McLaren भी कहीं ना कहीं टॉप नंबर पर आ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी की ओर से भारत की सबसे महंगी कार को लॉन्च किया गया है। इस महंगी कार का नाम Mclaren 765LT Spider है जो भारतीय बाजार में सुपरकार के तौर पर जानी जाती है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – 18 मिनट में चार्ज होगी, सिंगल चार्ज पर चलेगी 480 किमी, इस डेट से शुरू हो रही Hyundai Ioniq 5 Ev की बुकिंग 

Mclaren 765LT Spider Price in India

Mclaren ने 765LT Spider नाम कार की संभावित कीमत 12 करोड़ रुपये है। हालांकि, अभी तक इसके बारे में कोई पुष्टी नहीं की गई है। कार को बनाने के लिए कार्बन फाइबर का यूज किया गया है। कार की इतनी कीमत होने का ये भी एक कारण है।

---विज्ञापन---

Mclaren 765LT Spider Specifications

Mclaren की 765LT Spider सुपरकार की छत केवल 11 सेकेंड में फोल्ड हो जाती है। बात करें अगर अन्य खूबियों की तो इसमें पावर के लिए 4.0 लीटर ट्विन टर्बो चार्ज V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 7 स्पीड सीक्वेंशल गियरबॉक्स के साथ है। इस कार में साइड स्कर्ट्स, एग्रेसिव फ्रंट बंपर, व्रैअराउंड रियर बंपर, स्प्लिटर और साइड स्कर्ट्स मिलेगा।

और पढ़िए – Hero MotoCorp Price Hike: दिसंबर से महंगे हो जाएंगे दोपहिया वाहन, जानें क्या है वजह

Mclaren 765LT Spider Performance

इस सुपरकार के परफॉर्मेंस की बात करें तो ये सिर्फ 2.8 सेकेंड में 0-100KM/HR की रफ्तर पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटा है। ये फुल टाइटेनियम एक्जॉस्ट सिस्टम की कार एयरोडायनमिक डिजायन वर्जन के साथ है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने मुंबई में अपना पहला डेडिकेटेड सर्विस सेंटर भी खोला है। इस कार की कीमत अगर 12 करोड़ रुपये हुई तो इतने रुपये में आप टोयोटा फॉर्च्युनर के टॉप वेरिएंट की करीब 12 कारें खरीद सकेंगे।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 27, 2022 03:00 PM
संबंधित खबरें