Maruti Swift: कार खरीदने का प्यान है? कम कीमत में ज्यादा चाहिए तो आपके लिए यह मिड सेगमेंट कार बेस्ट है। यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों में आती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Maruti Swift की। मारुति की यह कार शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार का सीएनजी वेरिएंट 77.5 ps की पावर देता है।
हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
कार का CNG वर्जन सड़क पर 30.90 km/kg की माइलेज निकालता है। Maruti Swift में क्रूज कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे लग्जरी फीचर्स मिलते हैं। आपको बता दें कि क्रूज कंट्रोल में आप एक तय स्पीड पर अपनी कार को चला सकते हैं। इस कार में बड़ी फैमिली के लिए 268 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
1.2-लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन
इस हाई स्पीड कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। यह कार 5स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। Maruti Swift में 1.2-लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन मिलता है। यह बेहद क्यूट लुक कार है, जिसमें जानार 90 PS की पावर मिलती है। इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स मिलते हैं।
113 Nm का पीक टॉर्क
मारुति की यह कार 113 Nm का पीक टॉर्क देती है। कार में रियर पार्किंग सेंसर और अट्रैक्टिव 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह कंपनी की हैचबैक 5 सीटर कार है। कार का टॉप मॉडल 9.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में स्टार्ट/स्टॉप बटन मिलता है। Maruti Swift में सेफ्टी के लिए एयरबैग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, और हिल-होल्ड कंट्रोल जैसे धाकड़ फीचर्स मिलते हैं।
चार वेरिएंट आते हैं
इस कार में फिलहाल चार वेरिएंट LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ आते हैं। कार में तीन डुअल-टोन और छह मोनोटोन कलर ऑप्शन अवेलेबल है। कार में एलईडी डीआरएल, हेडलाइट्स और खराब रास्तों पर आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन दिया गया है। कार में 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें ऑटो एसी का फीचर है। बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Grand i10 Nios और Renault Triber से होता है।