Maruti: इंडियन कार बाजार में Maruti बहुत की स्ट्रांग खिलाड़ी है। अकसर यह अपने सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों को अपडेट कर पहले से ओर अट्रैक्टिव रूप में लॉन्च करता आया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब कंपनी Maruti Swift 2023 लेकर आने वाली है।
कंपनी की होगी fourth-generation कार
कंपनी इसे fourth-generation model बता रही है। इस नई कार में झन्नाटेदार फीचर्स के साथ ऊंची माइलेज और कीमत बेहद कम रखी जाएगी। फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। कार एक्सपर्ट के मुताबिक इसी साल के अंत तक या 2024 के शुरूआत में लॉन्च हो जाएगी। दरअसल, Maruti Swift और desire अपने दोनों मॉडलों के अपडेट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी है। यह दोनों वर्जन इस बार hybrid होंगे।
सेफ्टी होगी दमदार, फीचर्स इतने की लेने वाले गिनते-गिनते थक जाएंगे
नई Maruti Swift की शुरूआती कीमत 6 lakh एक्स शोरुम रखी जाएगी। कार में 1.2-litre DualJet petrol engine दिया जाएगा। जो 90PS की पावर और 113Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार को hybrid सेटअप पर बनाया गया है। कार को 5-speed मैनुअल और ऑटोमैटिक वर्जन में बातार में उतारा जाएगा। भविष्य में इस कार का सीएनजी वर्जन भी आएगा। कार में 9-इंच का टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, cruise control, auto AC, connected car tech जैसे आधुनिक फीचर्स होंगे। सेफ्टी का ध्यान में रखते हुए कार में छह एयर बैग होंगे।