Maruti Suzuki WagonR: इंडियन कार बाजार में मिग सेगमेंट गाड़ियों की हाई डिमांड रहती है। इसी सेगमेंट में मारुति सुजुकी की धाकड़ कार है WagonR. कंपनी अपनी इस कार पर 31 अगस्त 2023 तक 54 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। आइए आपको इस कार के फीचर्स, कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं।
341 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है
यह धांसू कार शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है। Maruti Suzuki WagonR में लंबे सफर में ज्यादा सामान रखने के लिए 341 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। कार में 998 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है। इससे 1197 सीसी इंजन का भी विकल्प ऑफर किया जा रहा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कंपनी Wagon R EV लाने पर भी काम कर रही है
कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं। इस स्टाइलिश कार में दो डुअल-टोन और छह मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह जानदार कार पेट्रोल में 24 kmph की माइलेज मिलती है। वहीं, सीएनजी में यह कार 34.05 km/kg की माइलेज मिलती है। बता दें कंपनी Wagon R EV लाने पर भी काम कर रही है।
जबरदस्त कार में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले
Maruti Suzuki WagonR में चार ट्रिम मिलते हैं और यह कार 88.5 bhp की हाई पावर देती है। Maruti Suzuki WagonR में दो एयरबैग मिलते हैं। इस जबरदस्त कार में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, चार-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और मोबाइल कनेक्टिविटी मिलती है।
रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स
कार में यात्री सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस मिलता है। Maruti Suzuki WagonR में रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। बाजार में यह कार Maruti Celerio, Tata Tiago और Citroen C3 से मुकाबला करती है।
Fuel efficiency figures of the Wagon R
1-litre petrol MT: 23.56kmpl
1-litre petrol AMT: 24.43kmpl
1.2-litre petrol MT: 24.35kmpl
1.2-litre petrol AMT: 25.19kmpl
1-litre petrol-CNG: 34.05km/kg