---विज्ञापन---

Maruti की यह धांसू कार या फिर Hyundai Venue किसे लेना आपके लिए फायदेमंद?, जानें कंपैरिजन

Maruti Suzuki Swift VS Hyundai Venue: दस लाख से कम कीमत में मार्केट में गाड़ियों के कई ऑप्शन मौजूद हैं। इस सेगमेंट में Maruti की Swift और Hyundai की Venue दो धाकड़ कार हैं। Swift में जहां पेट्रोल के साथ हाल ही में सीएनजी का वर्जन भी पेश किया गया है। वहीं, हुंडई की Venue […]

Edited By : Amit Kasana | Aug 27, 2023 07:00
Share :
Maruti Suzuki Swift VS Hyundai Venue know price
Maruti Suzuki Swift VS Hyundai Venue know price

Maruti Suzuki Swift VS Hyundai Venue: दस लाख से कम कीमत में मार्केट में गाड़ियों के कई ऑप्शन मौजूद हैं। इस सेगमेंट में Maruti की Swift और Hyundai की Venue दो धाकड़ कार हैं। Swift में जहां पेट्रोल के साथ हाल ही में सीएनजी का वर्जन भी पेश किया गया है। वहीं, हुंडई की Venue बेहद स्टाइलिश कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है।

Maruti Swift

यह 5 सीटर कार है, जिसमें लग्जरी कार की तरह क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन मिलता है। कार 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। इसमें एलईडी DRLs और हैंडलैंप दिए गए हैं। कार पेट्रोल पर 22.38 kmpl और सीएनजी पर 30.9 kmpl की माइलेज देती है। कार में 7.0-इंच इंफोटेनमेंट मिलता है। इसमें 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं।

स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

इस पावरफुल कार में 1197 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल मिलता है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइवर सीट हाई का ऑप्शन मिलता है। Maruti Swift में बिना चाबी के एंट्री, पावर विंडो, ऑटो फोलडिंग ओआरवीएम मिलते हैं। बाजार में इसके चार ट्रिम ऑफर किए जाते हैं। इसमें एलईडी टेल लाइट, फॉग लाइट, सी-पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल, एक रियर वाइपर और वॉशर मिलता है।

Hyundai Venue

इस एसयूवी में छह अलग-अलग ट्रिम ऑफर किए जाते हैं। कार शुरुआती कीमत 7.77 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। कार में 23.4 kmpl तक की हाई माइलेज मिलती है। इसमें 998 सीसी से 1493 cc तक कई इंजन विकल्प मिलते हैं। कार में 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें 360-डिग्री कैमरा दिया गया है।

82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क

Hyundai Venue में पेट्रोल और डीजल दो इंजन विकल्प मिलते हैं। कार में रियर एसी वेंट और पावर ड्राइवर सीट दिए गए हैं। यह 5 सीटर कार है और इसमें क्रूज कंट्रोल मिलता है। इसमें 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें पावर मिरर और पावर ओआरवीएम के साथ LED DRLs मिलते हैं। कार का टॉप मॉडल 13.48 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में टर्बो इंजन का भी विकल्प है। कार 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क देती है7

First published on: Aug 27, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें