---विज्ञापन---

ऑटो

Maruti ने बंद किया इस कार का CNG वर्जन, अब सिर्फ Petrol और Hybrid में मिलेगी

ख़राब बिक्री के चलते मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Grand Vitara का CNG वर्जन बाजार से हटा दिया है। 8 अप्रैल 2025 को एसयूवी की कीमत में 41000 रुपये तक बढ़ाए गए थे।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 15, 2025 08:53

साल 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Grand Vitara का CNG वर्जन बाजार में उतारा था। शुरुआत में बिक्री ठीक-ठाक थी लेकिन अब कंपनी ने इस ग्रैंड विटारा के सीएनजी वेरिएंट्स को हटा (Grand Vitara CNG Discontinued) दिया गया है। आप ग्राहक इस गाड़ी को केवल पेट्रोल और हाइब्रिड में ही खरीद पाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी की ओर से ग्रैंड विटारा के सीएनजी वेरिएंट्स को बंद करने की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में  यह संभावना जताई जा रही है कि खराब बिक्री के चलते मारुति की ओर से सीएनजी वेरिएंट्स को हटा दिया गया है। 8 अप्रैल 2025 को एसयूवी की कीमत में 41000 रुपये तक बढ़ाए गए थे।

---विज्ञापन---

इंजन और माइलेज

Grand Vitara CNG वर्जन में भी 1.5 लीटर का इंजन दिया जाता था जो 88PS  की पावर और 122Nm का टॉर्क ऑफर करता था। इसी इंजन के साथ CNG का भी ऑप्शन दिया जा रहा था जो 26.60km.kg का माइलेज दे रहा था।  इंजन और माइलेज के लिहाज से यह एक शानदार गाड़ी है और इसमें स्पेस की कोई कमी नहीं है। 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं। सिटी ड्राइव से लेकर हाईवे पर यह जमकर चलती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जून में आएगी टाटा की Harrier.ev, फुल चार्ज में चलेगी 500 km, कीमत हुई लीक

पेट्रोल और हाइब्रिड में मिलेगी एसयूवी

मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी को अब सिर्फ 1.5L पेट्रोल और स्ट्रोंग हाइब्रिड तकनीक  के साथ ही ऑफर किया जा रहा है। जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। हाल ही में ग्रैंड विटारा में नए फीचर्स को शामिल किया गया है। इसकी कीमत 11.42 लाख रुपये से लेकर 20.68 लाख रुपये तक जाती है। ग्रैंड विटारा एक शानदार एसयूवी है और इसका सीधा मुकाबला Honda Elevate, Hyundai Creta, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Kia Seltos और MG Astor के साथ है।

यह भी पढ़ें: 99% लोग नहीं जानते इंजन स्टार्ट करने का सही तरीका! एक गलती से सीज हो सकता है इंजन

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 15, 2025 08:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें