कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर एसयूवी Fronx का हाइब्रिड मॉडल लेकर आ रही है। काफी समय से इस कार के बारे में खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रोंक्स का हाइब्रिड मॉडल भारत में अगले महीने (May 2025) में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। फ्रोंक्स भारत में खूब बिकती है। आगामी मॉडल का भारत में बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
Fronx का हाइब्रिड वर्जन, मिलेगी ज्यादा माइलेज
नई Fronx हाइब्रिड की माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा हो सकती है। Fronx में Hybrid टेक्नोलॉजी जुड़ने के बाद इसके व्हील्स को पेट्रोल इंजन के जगह इलेक्ट्रिक मोटर से पावर मिलेगी। यह पेट्रोल पावरट्रेन बैटरी पैक को रिचार्ज करने के लिए जनरेटर के रूप में काम करता है। जिससे फ्यूल की खपत कम होने के साथ ज्यादा माइलेज मिलती है। मारुति फिलहाल माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रोंग हाइब्रिड वाली कारें भारत में बेच रही है।
मौजूदा फ्रोंक्स में 1.2-लीटर K-सीरीज़ इंजन लगा है जो 90 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन मैनुअल के साथ 21.79 kmpl का माइलेज और AMT के साथ 23 kmpl तक का माइलेज ऑफर करता है। इसके अलावा यह कार CNG वर्जंन में भी उपलब्ध है। CNG मोड पर 28.51 किलोमीटर की माइलेज मिलती है।
Fronx की एक्स-शोरूम कीमत 7.52 लाख रुपये से लेकर 12.87 लाख रुपये तक जाती है। जबकि हाइब्रिड मॉडल की कीमत थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट और 6 एयरबैग्स की सुविधा मिलती है। Fronx हाइब्रिड के डिजाइन और इंटीरियर में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। लेकिन इंजन और स्पेस में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन इंजन में टॉर्क और पावर में फर्क देखने को मिल सकता है। तो बस कीजिए थोड़ा इंतजार क्योंकि आ रही है नई फ्रोंक्स।
यह भी पढ़ें: गर्मी के लिए आया एडवांस सेफ्टी वाला हेलमेट, कीमत 999 रुपये