मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे सस्ती 7 सीटर कार ईको (Eeco) को अब और भी ज्यादा सुरक्षित कर दिया है। कंपनी ने इस कार को अब 6 एयरबैग्स (स्टैण्डर्ड) के साथ अपग्रेड करके पेश कर दिया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है। ईको भारत में खूब बिकती है। यह देश की टॉप 10 कारों में शामिल है। नई ईको में कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है। पर्सनल और बिजनेस के लिए आप इस कार का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Maruti Eeco के सेफ्टी फीचर्स
- 6 एयरबैग्स
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
- रिवर्स पार्किंग सेंसर
- सीट बेल्ट रिमाइंडर विथ बजर ( फ्रंट और रियर)
- एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD
इंजन और पावर
इंजन की बात करें तो Maruti Eeco में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन सिर्फ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही आता है, अगर आप ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की उम्मीद कर रहे हैं तो आपको निराशा हाथ लगेगी। इस कार को ज्यादा किफायती बनाने के लिए CNG का भी ऑप्शन दिया गया है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल मोड पर ईको 20 kmpl की माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27 km/kg की माइलेज देती है।
Eeco की बिक्री में आई गिरावट
मारुति सुजुकी ईको की पिछले महीने Eeco की 10,409 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि साल 2024 की समान अवधि में यह आंकड़ा 12,019 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। वहीं FY 2024-25 में कंपनी ने इसकी 135,672 यूनिट की बिक्री की थी जबकि FY 2023-24 में ईको की कुल 137,139 यूनिट की बिक्री हुई थी। कीमत ज्यादा होने के चलते इस गाड़ी की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। ईको की कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन अब इसकी कीमत ज्यादा हो गई है जिसकी वजह से ग्राहकों ने इस कार से दूरी बनाना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: 30km का माइलेज देगी मारुति की नई हाइब्रिड कार! अगले महीने होगी लॉन्च