---विज्ञापन---

ऑटो

Maruti Suzuki e-Vitara Launch: इन 5 हाई-टेक फीचर्स से मचाएगी तहलका

Maruti Suzuki आज भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara लॉन्च कर रही है. कंपनी को इससे भारतीय EV मार्केट में मजबूत एंट्री की उम्मीद है. इस कार में Level 2 ADAS, हेड-अप डिस्प्ले, जैसे प्रीमियम टेक फीचर्स दिए गए हैं. जानते हैं इसकी खूबियां.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 4, 2025 17:14
Maruti Suzuki e-Vitara
Maruti Suzuki e-Vitara हो गई लॉन्च.

Maruti Suzuki e-Vitara Launch: Maruti ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, e-Vitara लॉन्च कर दी है. यह वही कार है जो पहले eVX कॉन्सेप्ट के नाम से दिखाई गई थी और अब लगभग उसी डिजाइन के साथ प्रोडक्शन मॉडल के रूप में आई है. दुनिया के कई देशों में यह SUV पहले से बिक रही है, लेकिन भारत में कंपनी ने अब जाकर इसे लॉन्च किया है. देर से ही सही, लेकिन Maruti अब इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रही है. खास बात यह है कि e-Vitara सिर्फ एक इलेक्ट्रिक कार नहीं है, बल्कि यह टेक्नोलॉजी और फीचर्स के मामले में भी काफी आगे नजर आती है. हालांकि अभी इसकी कीमत की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

डिजाइन और प्रीमियम लुक

e-Vitara को पहली बार eVX कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था और अब इसके प्रोडक्शन वर्जन में भी उसी डिजाइन की झलक देखने को मिलती है. यह एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाली SUV है, जो पहली नजर में ही प्रीमियम फील देती है. इलेक्ट्रिक होने के बावजूद इसका लुक किसी लग्जरी SUV से कम नहीं लगता. अब देखते हैं इसके टॉप-5 टेक फीचर्स…

---विज्ञापन---

1. Level 2 ADAS सेफ्टी सिस्टम

Maruti Suzuki e-Vitara का सबसे बड़ा हाई-टेक फीचर है इसका Level 2 ADAS सिस्टम. इसमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जैसे अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और दूसरे ड्राइविंग सपोर्ट सिस्टम. ये फीचर्स कार को ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं और लंबी यात्राओं में ड्राइवर की थकान भी कम करते हैं.

---विज्ञापन---

2. 360 डिग्री कैमरा का फायदा

इस SUV में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है, जिससे ड्राइवर को कार के आसपास का पूरा सीन स्क्रीन पर दिखाई देता है. यह फीचर खास तौर पर पार्किंग के समय और सकरी जगहों पर कार चलाते वक्त बहुत काम आता है. इससे कार चलाना आसान हो जाता है और एक्सीडेंट का खतरा भी कम हो जाता है.

3. हेड-अप डिस्प्ले (HUD) 

Maruti Suzuki e-Vitara में हेड-अप डिस्प्ले फीचर भी मिलता है, जो ड्राइवर की आंखों के सामने ही जरूरी जानकारी दिखाता है. इसमें स्पीड, नेविगेशन जैसी डिटेल्स सीधे विंडशील्ड पर नजर आती हैं, जिससे ड्राइवर को बार-बार स्क्रीन देखने की जरूरत नहीं पड़ती. इसके साथ इसमें डुअल डिजिटल स्क्रीन सेटअप मिलता है, जिसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन और 10.1 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है.

4. वेंटिलेटेड और पावर सीट्स का आराम

e-Vitara में आगे की सीटें वेंटिलेटेड हैं, जिससे गर्मी में भी बैठना आरामदायक रहता है. लंबी दूरी के सफर में यह फीचर काफी राहत देता है. इतना ही नहीं, ड्राइवर सीट को 10 स्टेप में इलेक्ट्रिक तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है, जिससे हर ड्राइवर अपनी पसंद के हिसाब से बैठने की पोजिशन सेट कर सकता है.

5. वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टिविटी

आज फोन चार्ज करने के लिए केबल लगाना झंझट और पुरानी बात हो चुकी है ऐसे में Maruti Suzuki e-Vitara में वायरलेस चार्जिंग मिलती है. इससे ड्राइव करते समय फोन बिना वायर के चार्ज होता रहता है और केबिन में भी साफ-सुथरा लुक बना रहता है. यहां क्लिक कर पढ़ें कार की हर डिटेल

ये भी देखें…

First published on: Dec 03, 2025 09:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.